logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Kalloplankton
श्‍लेषी प्लवक वे जीव जो श्‍लेषी (जिलेटिनी) आवरणों में संपुटित होने के कारण तिरते रहते हैं।

Key area
मुख्य क्षेत्र चराई - भूमि के वे क्रांतिक क्षेत्र जो अत्यधिक चराई वाले परिसर का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस परिसर को समुचित उपयोग अथवा सूचक की भांति उपयोग किया जाता है।

Key character
कुंजीय लक्षण वर्गिकी में वर्गक का वह विशिष्‍ट लक्षण जो उसकी पहचान का सूचक है।

Keystone species
मुख्य जाति ऐसी जाति विशेष (जैसे समुद्री उदविलाव) जिनका समुदाय या पारितंत्र पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। इनके हटाने या आने से समुदाय की अन्य जातियों की बहुलता पर स्पष्‍ट परिवर्तन दृष्‍टव्य होते हैं।

Kinetics
बलगतिकी गतिविज्ञान की वह शाखा जिसमें किसी वस्तु की गति तथा उस गति को उत्पन्‍न करने वाले बलों के संबंधों का विवेचन होता है।

Klendusity
संक्रमण पलायनता किसी जाति के अन्यथा संक्रमण ग्राही प्रभेद की संक्रमण से बच निकलने की क्षमता।

Koniology
वायु धूलिविज्ञान वायुमंडल में विद्‍यमान धूल और अन्य निलंबित कणों जैसे धुआं, परागकण, और जीवाणुओं का वैज्ञानिक अध्ययन।

Krause process
क्राउस प्रक्रिया एक सक्रिय आपंक उपचार प्रविधि जिसका उपयोग वाहित - मल में जीवाणु - वृद्‍धि के लिए आवश्यक नाइट्रोजन के कम होने पर किया जाता है।

Kytoon
काइटून मौसम विज्ञानी उपकरणों को लगभग एक समान ऊंचाई पर स्थिर रखने के लिए प्रयुक्‍त बद्‍ध - गुब्बारा।


logo