Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Babinski reflex
बेबिंन्स्की प्रतिवर्त
Description: एड़ी पर हल्की सी चोट लगने से पैर की उंगुलियों में सामान्य झुकाव या आकुंचन होने के बजाय उनका अनायास ही आगे या ऊपर की ओर फूल जाना।
Back propagation of error
त्रुटि का पृष्ठ संचरण
Description: स्नावयिक जाल के प्रशिक्षण की एक सामान्य विधि या नियम जिसमें संबद्धता भार के समायोजन हेतु त्रुटिपूर्ण संकेत की प्रतिपुष्टि स्नावयिक जाल के माध्यम से की जाती है।
Back-channel communication
पश्च-प्रणाली संचार
Description: वाचिक या अवाचिक विधि जिससे श्रोता द्वारा वक्ता को यह बताया जाता है कि वे अभी भी उसे सुन रहे हैं।
Backward association
पूर्वगामी साहचर्य
Description: किसी कार्य को सीखते समय उसके किसी एकांश को उसके तत्काल पूर्ववर्ती या काफी समय पहले घटित किसी दूसरे एकांश से संबंधित करना।
Backward chaining
पश्चगामी शृंखलन
Description: समस्या समाधान की वह स्वानुभविक प्रणाली जिसमें समस्या के एक अज्ञात परिणाम की पहचान की जाती है और उस अज्ञात में दिए गए परिणाम की ओर पश्चगमन का प्रयास किया जाता है।
Backward conditioning
पश्चगामी अनुबंधन
Description: क्लासिकी अनुबंधन का एक क्रम जिसमें अनुबंधित उद्दीपन को अननुबंधित उद्दीपन के बाद प्रस्तुत किया जाता है। उद्दीपनों को इस प्रकार प्रस्तुत करने से अनुबंधन या तो बिल्कुल नहीं या बहुत ही कम हो पाता है।
Backward reading
विलोम पठन
Description: शब्दों आदि को उनके सहज क्रम की विपरीत दिशा में पढ़ना यानी उलटा पढ़ना, जैसे ‘’राम’’ को ‘’मरा’’ पढ़ना।
Bad-me
अननुमोदित अहम्
Description: अल्पायु में ही बालक में इस स्व का पैदा हो जाना कि उसके संपर्क में आने वाले व्यक्ति उसे न तो पसंद करते हैं, न स्वीकार करते हैं और न ही उसकी प्रशंसा करते हैं।
Balance of minus judgments
ऋणनिर्णय शेष
Description: वस्तुनिष्ठ दृष्टि से जब तुलनीय उद्दीपन मानक उद्दीपन के समकक्ष हो तो धन (भावात्मक) और ऋण (अभावात्मक) निर्णयों के प्रतिशत में पाया जाने वाला अंतर।
Balance theory
संतुलन-सिद्धांत
Description: किसी व्यक्ति के विभिन्न अभिवृत्तियों की एकरूपता को बनाये रखने की प्रवृत्ति के आधार पर अभिवृत्ति-निर्माण एवं बदलाव का पूर्वानुमान करने वाला सिद्धांत।
Ballistic movement
प्राक्षेपकी गति
Description: ऐसी गति जिससे शरीर का कोई अंग, जैसे हाथ, पैर या सिर आदि, गति का चक्कर पूरा होने के पहले ही समाप्त हो जाने वाले पेशीय आकुंचन के कारण किसी निश्चित दिशा में प्रक्षेपित हो जाते हैं।
Bandwagon effect
अनुरूपता प्रभाव
Description: किसी समूह के अधिकांश लेागों को एक खास तरह का दृष्टिकोण अपनाते या व्यवहार करते देखकर उनसे अपना तादात्मीकरण करने वाले (या तादात्मीकरण करने के इच्छुक) लोगों में उन्हीं के अनुरूप बन जाने की बाध्यता।
Baragnosis
भारबोध अक्षमता
Description: पदार्थों के भारों की तुलना करने या उनमें विभेद कर सकने की असमर्थता।
Bargaining
सौदाकारी
Description: अंतर्समूह अंतर्द्वन्द्व समाधान का वह प्रक्रम जिसमें प्रतिनिधि प्रत्यक्ष संधिवार्ता द्वारा सहमति पर पहुँचते हैं।
Bar chart
दंड चार्ट
Description: 1. किसी चीज की मात्रा को एक चौड़ाई के संकीर्ण आकार के आयतों द्वारा दिखाना जिसमें आयतों की लंबाई वस्तु की मात्रा की सूचक होती है। 2. किसी अवयवी की समानुपातिक रचना को किसी दंड या स्तंभ द्वारा दो या अनेक भागों में उप-विभाजित करके दिखाने की प्रविधि। दंड चार्ट के आयत खड़े और पड़े दोनों तरह के हो सकते हैं।
Baroreceptors
दाबग्राहक, दाबग्राही
Description: महाधमनी चाप और स्कंध देशीय या मातृकाधमनीय विवर में स्थित दाब संवेदनग्राही तंत्रिकाएं।
Basal age
आधार आयु
Description: किसी भी माननिक व्यक्ति परीक्षण मापनी में, जिसमें प्रत्येक आयुस्तर के पात्र के लिए उपयुक्त अनेक परीक्षण एकांश दिए गए होते हैं यह वह उच्चतम आयु-स्तर है जिसके सभी परीक्षणों में पात्र पूर्णत: सफल रहा हो। उदाहरणार्थ, यदि कोई बालक पांच वर्ष तक के सभी परीक्षणों में सफल और छठे वर्ष के किसी भी एक परीक्षण में विफल रहे तो उसकी आधार आयु 5 वर्ष होगी।
Basal anxiety
आधारिक दुश्चिंता
Description: असहाय और एकाकी होने का भय।
Basal metabolic rate
आधारिक चयापचयी मान
Description: किसी व्यक्ति के अंदर उत्पन्न ऊष्मा की न्यूनतम मात्रा। भोजन करने के 14 से 18 घंटे बाद इसे तब मापा जाता है जब व्यक्ति बिना सोए कम से कम आधे घंटे तक पूरा आराम कर चुका हो।
Basal metabolism