Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Accommodation
समंजन
Description: 1. आँख की संरचना में परिवर्तन, विशेषकर लेन्स, जो विभिन्न दूरियों पर स्थित वस्तुओं से प्रकाश लेकर दृष्टिपथ पर केंद्रित करता है। 2. पियाजे के संज्ञान के विकास सिद्धान्त के अनुसार अपने विचार एवं व्यवहार में परिस्थितिजन्य परिवर्तन लाना।
Accomplishment quotient
निष्पत्ति-लब्धि
Description: शैक्षणिक निष्पादन के वास्तविक स्तर और प्रत्याशित स्तर का अनुपात; अर्थात् उपलब्धि या शैक्षणिक आयु को मानसिक आयु से भाग देकर शेष को सामान्यतया 100 से गुणा करने पर मिलने वाला अनुपात। वास्तविक निष्पादन शैक्षणिक आयु द्वारा और प्रत्याशित निष्पादन को वैकल्पिक रूप से कालिक या मानसिक आयु द्वारा मापा जाता है।
Accretionary growth
अभिवर्धी वृद्धि
Description: शरीर के किसी अंग या पूरे शरीर में कोई गुणात्मक परिवर्तन हुए बिना ही ऊतकों की संख्या में बढ़ोतरी होते रहने की दैहिक प्रक्रिया।
Acculturation
परसंस्कृतिग्रहण
Description: व्यक्तियों द्वारा भिन्न संस्कृति के व्यवहारगत विशेषताओं के नियमों एवं प्रक्रियाओं को सीखने का प्रक्रम।
Acedia
एसीडिया
Description: एक प्रकार की उग्र विपण्णता।
Achievement age
उपलब्धि-आयु
Description: उपलब्धि परीक्षण द्वारा मापा जाने वाला और परीक्षित व्यक्ति की कालिक आयु के मानकों से संबद्ध शैक्षिक उपलब्धियों का स्तर।
Achievement motivation
उपलब्धि-अभिप्रेरणा
Description: किसी कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा या इच्छा।
Achievement test
उपलब्धि परीक्षण
Description: व्यक्ति द्वारा किसी कार्य के अध्ययन से संबंधित किसी एक क्षेत्र या अनेक क्षेत्रों में अर्जित (वस्तुत: प्रदर्शित) कौशल, ज्ञान और अनुभव को मापने के लिए बनाया गया एक मानकीकृत परीक्षण।
Achloropsia
हरितांधता
Description: हरे रंग को न देख सकने का दोष।
Achromatism
अवर्णकता, वर्णांधता
Description: एक प्रकार का दुर्लभ किन्तु आनुवंशिक या अर्जित दृष्टि दोष जिसमें व्यक्ति किसी भी रंग को नहीं देख पाता, उसे सारे रंग धूसर से दिखाई देते हैं।
Acmesthesia
तीक्ष्णरस्पर्श संवेदिता
Description: पीड़ा के बिना किसी नुकीली वस्तु का त्वचीय संवेदन।
Acoasm
ध्वनिभ्रम
Description: एक श्रवणमूलक विभ्रांति जिसमें व्यक्ति को साधारण शब्द रहित आवाज जैसे झनझनाहट या फुसफुसाहट सुनाई पड़े।
Acolasia
अतिस्वानुरक्ति
Description: कामलिप्सा संबंधी सामान्य असंयम, जो किसी प्रकार की कायिक विकृति न होकर एक प्रकार का चारित्रिक दोष है।
Acoria
भस्मक
Description: भली भांति खाने पीने से भी शांत न होने वाला भूख का अपसामान्य संवेदन।
Acoumeter
श्रव्यतामापी
Description: विभिन्न आवृत्तियों की ध्वनियों की श्रवणतीक्ष्णता किसी व्यक्ति में सामान्य से कितनी हटकर है इसे मापने का एक उपकरण।
Acousmatamnesia
ध्वनिस्मृतिलोप
Description: ध्वनियों को सीखनें, याद रखनें और पहचानने की असमर्थता।
Acoustic reflex
ध्वनि प्रतिवर्त, श्रवण प्रतिवर्त
Description: मामूली सी तेज आवाज के प्रति अनुक्रिया करने में मध्यकर्ण की पेशियों के सहज संकुचन की क्रिया।
Acquiescent response set
अनुकूल अनुक्रिया विन्यास
Description: अभिवृत्ति प्रश्नावली के पदों पर सहमत होने की प्रवृत्ति। यदि किसी अभिवृत्ति प्रश्नावली पर सभी अथवा अधिकांश पदों पर सहमति के आधार पर उच्च प्राप्तांक प्राप्त हो, तो यह व्याख्या में अस्पष्टता उत्पन्न करता है।
Acquisition curve
संप्राप्ति वक्र
Description: अधिगम का रेखीय निरूपण जिससे पता चले कि अभ्यास प्रयासों के साथ सीखी हुई प्रतिक्रियाएं धीरे-धीरे दृढ़ होती हैं।
Acro agnosis(ia)