Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Cabal
काबेल, षडयंत्रकारियों का गुट
चार्ल्स द्वितीय (सन् 1630-1685 ईo) की प्रीवी काउंसिल के पाँच सदस्यों के नामों के आद्यक्षरों, क्लिफोर्ड (Clifford) के C, एश्ले (Ashley) के A, बकिंघम कूपर (Buckingham Cooper) के b, आरलिंगटन (Arlington) के, तथा लाउडरडेव (Lauderdab) के L के योग से बना शब्द।
क्लेरेंडन के पतन के उपरान्त, काबेल ने, कार्यपालिका-कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। 17 वीं शताब्दी में, इस नाम का प्रयोग प्रायः ‘राजा के आंतरिक सलाहकारों’ के अर्थ में होने लगा।
Caesarism
सीज़रतंत्र
रोम के सम्राट जूलियस सीज़र (102-44 ईo पूo) के शासन की तरह निरंकुश शासन।
49 ईo पूo में अधिनायकवादी सीज़र ने, सेना तथा जनता का समर्थन प्राप्त कर, सरकार पर अधिकार स्थापित किया था, इसीलिए सैनिक साधनों द्वारा राजसत्ता पर अधिकार को ‘सीज़रतंत्र’ कहा जाता है।
Caliph
खलीफ़ा
हज़रत मुहम्मद के उत्तराधिकारियों की पदवी। खलीफ़ा इस्लाम के अनुयायियों के लौकिक तथा आध्यात्मिक शासक होते थे। हज़रत मुहम्मद के पश्चवर्ती प्रथम चार खलीफ़ा (अबू बक्र सन् 632-634 ईo), उमर (सन् 634-644 ईo), उस्मान (सन् 644-656 ईo) तथा अली (सन् 656-661 ईo) था।
मुसलमानों का एक वर्ग प्रथम तीन को खलीफ़ा नहीं मानता और हज़रत मुहम्मद साहब के दामाद, अली को ही प्रथम खलीफ़ा मानता रहा है। आगे चल कर यह वर्ग ‘शिया’ कहा जाने लगा। अली के पश्चात् उमैया (सन् 661-750 ईo), अब्बासी (सन् 750 से 1258 ईo), बुवेयिद (सन् 932-1055 ईo) तथा सल्जुक (सन् 1075-1242 ईo) वंशों के व्यक्ति खलीफ़ा पद पर आसीन हुए।
अब्बासी खलीफ़ाओं के बाद, खलीफ़ा की पदवी अनेक मुस्लिम शासकों ने धारण की। तुर्की के सुल्तानों ने भी यह पदवी (3 मार्च, सन् 1924 ईo तक) धारण की।
Calligrapher
खुशनवीस, सुलेखक
सुंदर शोभाप्रद या कलात्मक रीति से अक्षरों को लिखने वाला व्यक्ति।
Calligraphist
सुलेख-विशारद
सुंदर लेखन में निपुण; सुलेखन का विशेषज्ञ।
Calligraphy
सुलेख
अच्छी लिखावट; सुलिपि।
क़ातिब द्वारा सुन्दर लिखावट।
Caltrop
कैल्ट्रॉप
युद्ध-क्षेत्र में, शत्रु की घुड़सवार सेना के घोड़ों का पैर ज़ख्मी करने के इरादे से, लड़ाई के मैदान में फेंकने के आशय से बनी लोहे की काँटेदार गेंद, जिस पर घोड़े का पैर पड़ते ही वह ज़ख्मी होकर लंगड़ाने लगता है।
Camaraderie
सौहार्द
दल, गुट या वर्ग के मध्य भाई-चारा, पारस्परिक मेल-मिलाप।
Camarilla
1. लघु कक्ष
छोटा कमरा, जो षड्यंत्रकारियों का गोपनीय मंत्रणा-कक्ष हो।
Camarilla
2. षाड्यंत्रिक
षड्यंत्रकारियों का गुट या दल।
Camelaucum
(पोप का) मुकुट
विशिष्ट धार्मिक अवसरों पर पोप द्वारा धारणीय मुकुट, जिसे कर्मकांडों के समय नहीं पहना जाता था।
मूलतः यह प्रायः शंक्वाकर होता था, किंतु 16 वीं शती में, इसका शीर्ष भाग गोलाकार और पार्श्व भाग सीधा बना होता था। इसी काल में, पोप के शिरोधान को, ‘मुकुट (Camelaucum) और किरीट जैसी टोपी’ (phrygium regnum) नाम दिया गया।
Camouflage
छद्मावरण, छद्म गोपन
शत्रु की सेना को धोखा देने के प्रयोजन से, सैन्य-स्थल, सैन्य-वाहन, रेलगाड़ी, तोप, जहाज आदि की ऊपरी या बाहरी सतह पर विभिन्न रंगों के दाग, छीटे, धब्बे लगा या पोत कर, उसे शत्रु के लिए न दिखने योग्य बनाने की चाल।
आक्रामक सैन्य अभियान के अंतर्गत, सेना की अग्रिम पंक्ति, सैन्य संचालन आदि को छिपाने के उद्देश्य से, वृक्ष की शाखाएँ, पत्ते-लतादि या धुएँ का घना बादल उत्पन्न करना।
Campaign
अभियान
(1) ऐच्छिक उद्देश्य या वांछित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए की गई श्रृंखलाबद्ध कार्यवाही, जो प्रायः सैनिक अभियानों के माध्यम से की जाती है।
(2) राजनीति में, मतदाता को मतदान से पहले प्रभावित करने की सुनियोजित और क्रमबद्ध कार्यवाही।
Camp follower
लश्करी; शिविरानुचर
सेना के साथ चलने वाले असैनिक स्त्री या पुरुष, जो सेना को आवश्यक वस्तुएँ बेचते या सैनिकों की अन्य प्रकार से सेवा तथा उनका मनोरंजन करते थे।
Campo santo
गिरजा क़ब्रिस्तान
शब्दिक अर्थ में, पवित्र क्षेत्र।
गिरजाघर के निकट बना क़ब्रिस्तान, विशेषतया इटली में, पीसा (Pisa) क गिरजाघर के निकट बना क़ब्रिस्तान, जिसके लिए मिट्टी, एसेलडामा (Aceldama) से लाई गई थी।
Campus martius
कैंपस मारशियस
प्राचीन रोम की टाइबर नदी के पूर्वी तट पर स्थित घास का मैदान, जिसका प्रयोग निर्वाचन, सैनिक शस्त्राभ्यास तथा प्रतियोगिताओं के लिए किया जाता था। पूर्व काल में, यह क्षेत्र भव्य भवनों से आवृत्त था। हैड्रियन (सन् 117 ईo-138 ईo) ने, इसे रोम की प्राचीन की परिधि में समाविष्ट कर लिया।
Canephora
कान्फोरा, डलियावाली
प्राचीन यूनान के धार्मिक उत्सवों में प्रयुक्त पवित्र पात्र, सामग्री या अर्पणार्थ वस्तुओं को डलिया में रख कर अपने सिर पर ले जाने वाली स्त्री, विशेषकर पेनाथीनेइया (Panathenaea) के धार्मिक पर्व के अवसर पर एथेन्स की अधिष्ठात्री देवी ‘स्थेनी’ की आराधना के समय अपने सिर पर टोकरी ले जाने वाली स्त्री।
Cangue
कैंग; काष्ठबंध
चीन में, सामान्य अपराधियों को दंड देने के लिए बना चौकोर काष्ठ बंध, जो प्रायः 0.9144 या 1 2192 मीटर होता था। इसमें गर्दन और हाथ फंसा कर अपराधियों को यंत्रणा दी जाती थी।
Cannonade
गोलाबारी
शत्रु सेना, उसके जहाज किले अथवा क्षेत्रादि को नष्ट-भ्रष्ट करने के उद्देश्य से की गई गोलाबारी।
Cannon fodder