PATRAKARITA PARIBHASHA KOSH (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
A.A.
लेखककृत परिवर्तन
(लेo पo)
यह ‘आथर्स आल्टरेशन’ का संक्षिप्त रूप है। इसका शाब्दिक अर्थ है लेखककृत परिवर्तन, किन्तु यह विशेष रूप से उस परिवर्तन के लिए प्रयोग में आता है जो लेखक अपनी पाण्डुलिपि में प्रूफ़-शोधन के समय करता है।
A.B.C.
एo बीo सीo
‘आडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन’ का संक्षिप्त रूप। हिंदी में इसे पत्रप्रसार परिगणना संस्थान कह सकते हैं। यह संस्थान अपनी भारतीय सदस्य पत्र-पत्रिकाओं की प्रसार संख्या का विवरण एकत्र तथा प्रमाणित करता है।
accredited correspondent
मान्यताप्राप्त संवाददाता/अभिमान्य संवाददाता
किसी समाचारपत्र, पत्रिका या संवाद समिति का सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संवाददाता।
ace newsman
श्रेष्ठ पत्रकार
पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ठ स्थान पा लेने वाला पत्रकार।
ad
विज्ञापन
advertisement के लिए संक्षेप।
ad agency
विज्ञापन अभिकरण/विज्ञापन एजेन्सी
वह संस्था जो कमीशन लेकर विज्ञापनदाताओं के विज्ञापन पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कराने का काम करती है।
add alley
ऐड एली
मुद्रण विभाग का वह कक्ष जहां विज्ञापनों का कंपोज़न होता है। इसे ऐ साइड भी कहते हैं।
add matter
जोड़ो
प्रूफ या मूल प्रति में छूटा हुआ या बाद में जोड़ा गया कोई शब्द या अंश।
ad less
विज्ञापन रहित
जब किसी पत्र-पत्रिका में विज्ञापन नहीं होते तब उसे ऐडलेस या विज्ञापन रहित कहते हैं।
ad lib
दूरभाष संवाद प्रेषण, ऐडलिब
जब कोई समाचारदाता लिखित पाण्डुलिपि न तैयार करके दूरभाष पर बोल कर कोई समाचार या सूचना लिखवाता है तब उसे ऐडलिब कहते हैं।
adman
एड मैन
जो व्यक्ति विज्ञापन प्राप्त करके पत्र-पत्रिकाओं को प्रदान करता है वह ऐडमैन या विज्ञापन व्यवसायी कहलाता है। उसे ऐड प्रेक्टिशनर भी कहते हैं।
ad rule
ऐड रूल
वह रूल (रेखा) जो विज्ञापनों को एक दूसरे से या समाचारों से पृथक् करने के काम में लाया जाता है।
ad side
ऐड साइड
‘add alley’ का पर्याय। इस शब्द का प्रयोग कभी-कभी पूरे विज्ञापन विभाग के लिए किया जाता है।
advance copy
अग्रिम प्रति
ऐसी पांडुलिपि जो प्रकाशन के नियत समय से पहले ही प्राप्त हो जाती है।
advertisement
विज्ञापन
वह सार्वजनिक सूचना या जानकारी जो पत्र-पत्रिकाओं में सशुल्क प्रकाशित कराई जाती है।
advertisement area
विज्ञापन आकार
किसी पत्र-पत्रिका के किसी एक अंक में विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए निर्धारित लम्बाई-चौड़ाई।
advertisement canvasser
विज्ञापन प्रेरक
वह व्यक्ति जो उत्पादकों को समझा-बुझा कर पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापन देने के लिए प्रेरित करता है और विज्ञापन लाता है।
advertisement copy
विज्ञापन प्रति
विज्ञापन की पांडुलिपि जो पत्र-पत्रिकाओं को प्रकाशनार्थ दी जाती है।
advertisement department
विज्ञापन विभाग
समाचारपत्र कार्यालय का वह विभाग जो विज्ञापनों को प्राप्त करने तथा उनसे संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्था करता है।
advertisement manager