Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
अंशुमान्
सूर्य
अंशुमान्
सगर का पौत्र, दिलीप का पिता और असमंजस का पुत्र
अंशुमत्फला
केले का पौधा
अंशुल
चमकदार, प्रभायुक्त
अंशुलः
चाणक्य मुनि
अंस्
बांटना, वितरण करना, आपस में हिस्सा बांटना,
अंसः
भाग, खंड
अंसः
कंधा, अंसफलक, कंधे की हड्डी
अंसकूटः
बैल या साँड का डिल्ल अथवा कुब्ब, कंघों के बीच का उभार
अंसत्रम्
कंधों की रक्षा के लिए कवच
अंसत्रम्
धनुष
अंसफलकः
रीढ़ का ऊपरी भाग
अंसभारः
कंधे पर रखा गया भार या जूआ
अंसभारिक
कंधे पर जूआ या भार ढोने वाला
अंसभारि्न्
कंधे पर जूआ या भार ढोने वाला
अंसविवर्तिन्
कंधों की ओर मुड़ा हुआ
अंसल
बलवान्, ह्र्ष्टपुष्ट, शक्तिशाली मजबूत कंधों वाला
अंह्
जाना, समीप जाना, प्रयाण करना, आरम्भ करना
अंह्
भेजना
अंह्