Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
बद्धवाच्
जिह्वा रोके हुए,चुप रहने वाला
बद्धवेपथु
कंपकंपी से ग्रस्त
बद्धवैर
जिसको किसी से घोर घृणा हो गई हो य पक्की शत्रुता हो गई हो
बद्धशिख
जिसने अपनी चोटी बांध ली है (चोटी में गाँठ दे ली है)
बद्धशिख
जो अभी बच्चा है, बालक
बद्धस्नेह
अनुराग करने वाला, स्नेहशील
बद्धाङ्गुलित्र
दस्ताना पहने हुए
बद्धाङ्गुलित्राण
दस्ताना पहने हुए
बद्धाञ्जलि
हथ जोड़े हुए, आदर या सम्मान प्रदर्शित करने के लिये नम्रता पूर्वक दोनो हाथ जोड़ कर नमस्कार करते हुए
बद्धानुराग
स्नेह में बंधा हुआ, प्रेम के कारण अनुरक्त, प्रेमबंधन में जकड़ा हुआ
बद्धानुशय
पश्चाताप करने वाला
बद्धाशङ्क
जिसकी आशङ्काएँ बढ़ गई हैं, शङ्काकुल
बद्धोत्सव
उत्सव या त्यौहार मनाते हुए
बद्धोद्यम
मिलकर प्रयत्न करने वाले
बधिर
बहरा
बधिरय
बहरा बनाना
बधिरित
बहरा किया गया, बहरा बनाया गया
बधिरिमन्
बहरापन
बध्
घिन करना, घृणा करना, अरुचि रखना, संकोच करना, झिझका, ऊबना
बन्दि: