Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
बदरीफलम्
बेर के पेड़ का फल
बदरीवणम्
बेर की झाड़ी या जंगल
बदरीवनम्
बेर की झाड़ी या जंगल
बदरीशैलः
बदरी पर स्थित पहाड़
बद्ध
बाँधा हुआ, बंधा हुआ, कसा हुआ
बद्ध
शृंखलित, बेड़ियों से जकड़ा हुआ
बद्ध
बंदी, पकड़ा हुआ
बद्ध
अवरुद्ध, कारावासित
बद्ध
कमर कसे हुए
बद्ध
संयत, दबाया हुआ, रोका हुआ
बद्ध
निर्मित, बनाया हुआ
बद्ध
प्यार किया गया, रिझाया गया
बद्ध
मिलाया गया, संहित
बद्ध
पक्का जमाया गया, दृढ़
बद्धकक्ष
कमर बांधे हुए, कमर कसे हुए, तैयार, सज्जित
बद्धकक्ष्य
कमर बांधे हुए, कमर कसे हुए, तैयार, सज्जित
बद्धकोप
क्रोध अनुभव करते हुए, क्रोध या रोष की भावना रखते हुए
बद्धकोप
अपने क्रोध को दमन करने वाला
बद्धचित्त
मन को किसी ओर जमाये हुए, मन को किसी ओर दृढ़तापूर्वक लगाने वाला
बद्धजिह्व