Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
बन्धुः
पति
बन्धुः
पिता
बन्धुः
माता
बन्धुः
भ्राता
बन्धुः
बंधुजीव नाम का वृक्ष
बन्धुः
वह व्यक्ति जिसका किसी जाति या व्यवसाय से नाममत्र का संबंध हो, अर्थात् जो जाति में जन्म लेकर अपनी उस जाति के कर्तव्यों का पलन न करता हो
बन्धुकः
बन्धुजीव नाम का पेड़
बन्धुकः
हरामी (संतान), वर्ण संकर
बन्धुका
असती स्त्री
बन्धुकी
असती स्त्री
बन्धुकृत्यम्
सगोत्र बन्धु का कर्तव्य
बन्धुकृत्यम्
मैत्रीपूर्ण कार्य या सेवा
बन्धुजनः
रिस्तेदार, भाई-बंधु
बन्धुजनः
बंधुवर्ग, स्वजन
बन्धुजीवः
वृक्ष का नाम
बन्धुजीवकः
वृक्ष का नाम
बन्धुता
रिस्तेदार, भाई-बंधु, स्वजन (सामूहिक रूप से)
बन्धुता
रिस्तेदारी, संबंध
बन्धुदत्तम्
एक प्रकार का स्त्रीधन या स्त्री की संपत्ति, विवाह के अवसर पर कन्या के संबंधियों द्वारा कन्या को दिया गया धन
बन्धुदा