Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
फलराजन्
तरबूजा
फलवती
‘प्रियंगु’ नामक लता
फलवतुलम्
तरबूज
फलवत्
फलवान,फलदार
फलवत्
फलदायी,परिणामदर्शी सफल,लाभकारी
फलवृक्षः
फलदारवृक्ष
फलवृक्षक
कटहल का वृक्ष
फलशाडवः
अनार का पेड़
फलश्रेष्ठः
आम का पेड़
फलसम्पद्
फलों की बहुतायत
फलसम्पद्
सफलता
फलसाधनम्
अभीष्ट पदार्थ की उपलब्धि का उपाय,उद्देश्य की पूर्ति
फलस्नेहः
अखरोट का पेड़
फलहारी
काली या दुर्गा का विशेषण
फलाकाङ्क्षा
आशा
फलागमः
फलों की पैदवार,फलों का भार
फलागमः
फलों का मौसम,पतझड़
फलाढ्य
फलों से भरा हुया
फलाढ्य
एक प्रकार के अंगुर
फलादनः