Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
फलदः
वृक्ष
फलनम्
फल आना,फलवान् होना
फलनम्
फल या परिणाम उत्पन्न करना
फलनिवृत्तिः
परिणामों की समाप्ति
फलनिष्पत्तिः
फलों का उत्पादन
फलपाकः
फलों का पकना
फलपाकः
परिणामों की पूर्णता
फलपादपः
फलवृक्ष
फलपूरः
सामान्य नीबू का पेड़्
फलपूरकः
सामान्य नीबू का पेड़्
फलप्रदानम्
फलों का देना
फलप्रदानम्
विवाह के अवसर पर एक संस्कार विशेष
फलबन्धिन्
फल को विकसित करने वाला या रुप देने वाला
फलभूमिः
वह स्थान जहाँ मनुष्य अपने कर्मों का शुभाशुभ फल भोगता है
फलभृत्
फलदायी,फलों से पूर्ण
फलभोगः
फलों का आनन्द लेना
फलभोगः
भोगाधिकार
फलम्
फल जैसे वृक्ष का
फलम्
फसल,पैदवार
फलम्