Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
फुत्कृति
चीख मारना,जोर की चीख,चीत्कार
फुप्फुसः
फेफड़े
फुप्फुसम्
फेफड़े
फुल्ल
फैलाया हुआ,खिला हुआ,फूला हुआ
फुल्ल
फूल आना,खिला हुआ
फुल्ल
विस्तारित,फैलाया हुआ,खूबखुला हुआ
फुल्ललोचन
खिली हुई आँखों वाला
फुल्ललोचनः
एक प्रकार का मृग
फुल्ल्
कली आना,फूलना,फुलाना,खिलना
फूत्
अनुकरणमूलक शब्द जो प्रायः ‘कृ’ के साथ प्रयुक्त होता है,तरल पदार्थों में फूंक मारने से पैदा होने वाली ध्वनि,कभी-कभी इससे घृणा सूचित होती है
फूत्कारः
फूँक मारना
फूत्कारः
साँप की फुफकार
फूत्कारः
सी सी करना,सायं सायं की ध्वनि
फूत्कारः
सुबकना
फूत्कारः
चीख मारना,जोर की चीख,चीत्कार
फूत्कृ
फूँक मारना
फूत्कृतम्
फूँक मारना
फूत्कृतम्
साँप की फुफकार
फूत्कृतम्
सी सी करना,सायं सायं की ध्वनि
फूत्कृतम्