Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
दग्ध
दुर्वृत्त, अभिशप्त, दुष्ट
दग्धिका
मुरमुरे, भुने हुए चावल
दघ्न
ऊँचाई, गहराई या पहुँच की भावना को प्रकट करने के लिए संज्ञा शब्दों के साथ लगने वाला प्रत्यय
दच्छदः
होंठ, ओष्ठ
दण्डः
यष्टिका, डंडा, छड़ी, गदा, मुद्गर, सोटा, काष्ठदण्डः
दण्डः
राजचिह्न, राजसत्ता का प्रतीकरुप दण्ड
दण्डः
उपनयन संस्कार के समय द्विज को दिया गया डण्डा
दण्डः
संन्यासी का डण्डा
दण्डः
हाथी की सूँड़
दण्डः
डण्ठल या वृन्त, मूठ
दण्डः
पतवार, डाँड़
दण्डः
रई का डंडा
दण्डः
जुर्माना
दण्डः
ताडन, शारीरिक दण्ड, सामान्य दण्ड
दण्डः
कैद
दण्डः
दण्ड उपाय
दण्डः
सेना
दण्डः
सैन्यव्यवस्था का एक रूप, व्यूह
दण्डः
वशीकरण, नियन्त्रण, प्रतिबन्ध
दण्डः