Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
त्रैराशिकम्
तीन ज्ञात राशियों के द्वारा चौथी अज्ञात राशि निकालने की रीति
त्रैलोक्यम्
तीन लोकों का समाहार
त्रैवर्णिक
पहले तीन वर्णो से सम्बन्ध रखने वाला
त्रैविक्रम
त्रिविक्रम या विष्णु से सम्बन्ध रखने वाला
त्रैविद्यः
तीनों वेदों में निष्णात ब्राह्मण
त्रैविद्यम्
तीनों वेद
त्रैविद्यम्
तीनों वेदों का अध्ययन
त्रैविद्यम्
तीन शास्त्र
त्रैविष्टपः
देवता
त्रैविष्टपेयः
देवता
त्रोटकम्
नाटक का एक भेद
त्रोटिः
चोंच, चंचु
त्रोटिहस्तः
पक्षी
त्रोत्रम्
पशुओं को हांकने की छड़ी
त्र्यंक्षः
शिव का विशेषण
त्र्यंक्षकः
शिव का विशेषण
त्र्यंशः
तिहाई भाग
त्र्यंशः
तीसरा अंश
त्र्यक्षरः
ईश्वर द्योतक अक्षर ‘ओम्’ जो तीन अक्षरों से मिलकर बना है
त्र्यक्षरः