Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
त्रिवर्गः
सांसारिक जीवन के तीन पदार्थ
त्रिवर्गः
तीन स्थितियाँ हानि, स्थिरता और वृद्धि
त्रिवर्णकम्
पहले तीन वर्णो का समाहार
त्रिवर्त्मन्
आकाश
त्रिवर्त्सगा
गंगा नदी के विशेषण
त्रिवलिः
स्त्री के नाभि के ऊपर पड़ने वाला तीन बल
त्रिवारम्
तीन बार, तीन मर्तबा
त्रिविक्रमः
वामनावतार विष्णु
त्रिविद्य
तीन प्रकार का, तेहरा
त्रिविद्यः
तीनों वेदों में व्युत्पन्न ब्राह्मण
त्रिविष्टपम्
इन्द्रलोक, स्वर्ग
त्रिविष्टपसद्
देवता
त्रिवेणिः
प्रयाग के निकट त्रिवेणी संगम जहाँ गंगा यमुना और सरस्वती मिलती हैं
त्रिवेणी
प्रयाग के निकट त्रिवेणी संगम जहाँ गंगा यमुना और सरस्वती मिलती हैं
त्रिवेदः
तीनों वेदों में निष्णात ब्राह्मण
त्रिशङ्कुः
अयोध्या का विख्यात सूर्यवंशी राजा, हरिश्चन्द्र का पिता
त्रिशङ्कुः
चातकपक्षी
त्रिशङ्कुः
बिल्ली
त्रिशङ्कुः
टिड्डा
त्रिशङ्कुः