Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ज्यौः
बृहस्पति नक्षत्र
ज्यौतिषिकः
खगोलवेत्ता, गणक, दैवज्ञ या ज्योतिषी
ज्यौत्स्नः
शुक्लपक्ष
ज्वरः
बुख़ार, ताप, बुख़ार की गर्मी
ज्वरः
आत्मा का बुखार, मानसिकपीड़ा, कष्ट, दुःख, रञ्ज, शोक
ज्वराग्निः
बुखार का वेग या तेज़ी
ज्वराङ्कुशः
ज्वरप्रशामक औषधि
ज्वरित
ज्वराक्रान्त, ज्वरग्रस्त
ज्वरिन्
ज्वराक्रान्त, ज्वरग्रस्त
ज्वर्
बुख़ार या आवेश से गर्म होना, ज्वरग्रस्त होना
ज्वर्
रुग्ण होना
ज्वलन
दहकता हुआ, चमकता हुआ,
ज्वलन
ज्वलनार्ह, दहनशील
ज्वलनः
आग
ज्वलनः
तीन की संख्या
ज्वलनम्
जलना, दहकना, चमकना
ज्वलनाश्मन्
सूर्यकान्त मणि
ज्वलित
दग्ध, जला हुआ, प्रकाशित
ज्वलित
प्रदीप्त,प्रज्वलित
ज्वल्