Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ज्येष्ठः
बड़ा भाई
ज्येष्ठः
चान्द्रमास
ज्येष्ठतातः
पिता का बड़ा भाई, ताऊ
ज्येष्ठवर्णः
सर्वोच्च जाति, ब्राह्मण जाति
ज्येष्ठवृत्तिः
बड़ों का कर्त्तव्य
ज्येष्ठश्वश्रूः
बड़ी साली
ज्येष्ठा
सबसे बड़ी बहन
ज्येष्ठा
१८ वाँ नक्षत्र पुँज
ज्येष्ठा
बिचली अँगुली
ज्येष्ठा
छोटी छिपकली
ज्येष्ठा
गंगा नदी का विशेषण
ज्येष्ठांशः
सबसे बड़े भाई का भाग
ज्येष्ठांशः
सबसे बड़े भाई का पैतृक संपत्ति में वह भाग जो सबसे बड़ा होने के कारण उसे मिले
ज्येष्ठांशः
सर्वोत्तमभाग
ज्येष्ठाम्बु
अनाज का धोवन
ज्येष्ठाम्बु
माँड
ज्येष्ठाश्रमः
ब्राह्मण अथवा गृहस्थ के धार्मिक जीवन में उच्चतम या सर्वोत्तम आश्रम
ज्येष्ठाश्रमः
गृहस्थ
ज्यैष्ठः
वह चान्द्रमास जिसमें पूर्ण चन्द्रमा ज्येष्ठा नक्षत्रपुंज में स्थित होता है, जेठ का महीना
ज्यैष्ठी