Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ज्ञापकः
अध्यापक
ज्ञापकः
समादेशक, स्वामी
ज्ञापकम्
सार्थक उक्ति, व्यञ्जनात्मक नियम
ज्ञापनम्
जतलाना, सूचना देना सिखलाना, घोषणा करना, संकेत देना
ज्ञापित
जतलाया गया, सूचित किया गया, घोषित किया गया, प्रकाशित
ज्ञीप्सा
जानने की इच्छा
ज्या
धनुष की डोरी
ज्या
चाप के सिरों को मिलाने वाली सीधी रेखा
ज्या
पृथ्वी
ज्या
माता
ज्यानिः
बूढ़ापा, क्षय,
ज्यानिः
छोड़ना, त्यागना
ज्यानिः
दरिया, नदी
ज्यायस्
आयु मे बड़ा, अधिकतर वयस्क
ज्यायस्
दो में बढ़िया श्रेष्ठतर, योग्यतर
ज्यायस्
महत्तर, बृहत्तर
ज्यायस्
जो आवश्यक न हो
ज्येष्ठ
आयु में सबसे बड़ा, जेठा
ज्येष्ठ
श्रेष्ठतम्, सर्वोत्तम
ज्येष्ठ