Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ज्ञप्तिः
बुद्धि
ज्ञप्तिः
घोषणा
ज्ञा
जानना, सीखना, परिचित होना
ज्ञा
जानना, जानकार होना, परिचित या विज्ञ होना
ज्ञा
मालूम करना, निश्चय करना, खोज करना
ज्ञा
समझना, जानना, अवबोध करना, महसूस करना, अनुभव करना
ज्ञा
परीक्षण करना, जाँच करना, वास्तविक चरित्र जानना
ज्ञा
पहचानना
ज्ञा
लिहाज करना, खयाल करना, मान करना
ज्ञा
काम करना, व्यस्त करना
ज्ञा
घोषणा करना, सूचित करना, जतलाना, ज्ञात करना, अधिसूचित करना
ज्ञा
निवेदन करना, कहना
ज्ञा
जानने की इच्छा करना, खोजना, निश्चय करना
ज्ञात
जाना हुआ, निश्चय किया हुआ, समझा हुआ, सीखा हुआ, समवधारित
ज्ञातसिद्धान्तः
पूर्ण रूप से शास्त्रों से निष्णात
ज्ञातिः
पैतृक सम्बन्ध, पिता, भाई आदि, एक ही गोत्र के व्यक्ति
ज्ञातिः
बन्धु, बान्धव
ज्ञातिः
पिता
ज्ञातिभावः
सम्बन्ध,रिश्तेदारी
ज्ञातिभावः