Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
जटाटङ्कः
शिव के विशेषण
जटाटीरः
शिव के विशेषण
जटाधर
जटाधारी
जटाधरः
शिव के विशेषण
जटायुः
श्येनी और अरुण का पुत्र, अर्ध दिव्य पक्षी
जटाल
जटाजूटधारी
जटाल
(चिपके हुए बालों की भाँति)एक स्थान पर इकट्ठे किए हुए
जटालः
गूलर का पेड़
जटि
गूलर का पेड़
जटि
उलझ-पुलझ कर चिपके हुए
जटि
संघात, समुच्चय
जटिन्
जटाधारी
जटिन्
शिव का विशेषण
जटिन्
प्लक्ष का वृक्ष, पाकड़ का पेड़
जटिल
जटाधारी
जटिल
पेचीदा, अव्यवस्थित, अन्तर्मिश्रित, गडमड किया हुआ
जटिल
सघन, अभेद्य,
जटिलः
सिंह, बकरा
जटी
गूलर का पेड़
जटी