Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
घनाघनः
चिड़चिड़ा, या मदमस्त हाथी
घनाघनः
पानी से भरा हुआ या बरसाने वाला बादल
घनात्ययः
बादलों का लोप, वर्षाऋतु के पश्चात् आने वाली ऋतु, शरद्
घनान्तः
बादलों का लोप, वर्षाऋतु के पश्चात् आने वाली ऋतु, शरद्
घनामयः
छुहारे का वृक्ष
घनाम्बु
वर्षा
घनाश्रयः
पर्यावरण, अन्तरिक्ष
घनीकृत
ठोस बना देना
घनोघः
बादलों का एकत्र होना
घनोपलः
ओले
घरट्टः
खरांस, घराट, चक्की
घर्घर
अस्पष्ट, घर्घराट करने वाला, गरगर शब्द करने वाला
घर्घर
कलकल ध्वनि करने वाला, बादलों की भांति गड़गड़ शब्द करने वाला
घर्घरः
अस्पष्ट कलकल ध्वनि, मन्द बड़्बड़् या गरगर की ध्वनि
घर्घरः
कोलाहल, शोर
घर्घरः
दरवाजा, द्वार
घर्घरः
हंसी, अट्ठहास
घर्घरः
उल्लू
घर्घरः
तुषाग्नि
घर्घरा