Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
घट्टः
चुंगी घर
घट्टकुटी
चुंगी घर
घट्टजीविन्
घाट से प्राप्त महसूल से अपना निर्वाह करने वाला
घट्टजीविन्
वर्णसंकर
घट्टना
हिलाना, डुलाना, हरकत देना, आन्दोलन करना
घट्टना
रगड़्ना
घट्टना
जीविका वृत्ति, अभ्यास, व्यवसाय, पेशा
घट्टप्रभातन्याय
चुंगी घर के निकट पौफटी का न्याय, कहते हैं एक गाड़ीवान चुंगी देना नहीं चाहता था, अतः वह ऊबड़-खाबड़ रास्ते से रात को घूमता रहा, जब पौफटी तो देखता है कि वह ठीक चुंगीधर के पास ही खड़ा है, विवश हो उसे चुंगी देनी पड़ी इसलिये जब कोई किसी कार्य को जानबूझ कर टालना चाहता है, परन्तु में उसी को करने के लिए विवश होना पड़ता है तो उस समय इस न्याय का प्रयोग होता है
घट्ट्कुटीप्रभातन्यायः
चुंगी घर के निकट पौफटी का न्याय, कहते हैं एक गाड़ीवान चुंगी देना नहीं चाहता था, अतः वह ऊबड़-खाबड़ रास्ते से रात को घूमता रहा, जब पौफटी तो देखता है कि वह ठीक चुंगीधर के पास ही खड़ा है, विवश हो उसे चुंगी देनी पड़ी इसलिये जब कोई किसी कार्य को जानबूझ कर टालना चाहता है, परन्तु में उसी को करने के लिए विवश होना पड़ता है तो उस समय इस न्याय का प्रयोग होता है
घण्टः
एक प्रकार का व्यंजन, चटनी
घण्टा
घंटी
घण्टा
लोहे का या कांसे का गोल पट्ट जिसे समय की सूचना के लिए मूंगरी से पीट कर बजाते हैं।
घण्टागारम्
घण्टा घर
घण्टाताडः
घंटा बजाने वाला
घण्टानावः
घण्टे की आवाज
घण्टापथः
गाँव की मुख्य सड़्क, राजमार्ग, मुख्य मार्ग
घण्टाफलकः
घण्टियों से युक्त प्लेट
घण्टाफलकम्
घण्टियों से युक्त प्लेट
घण्टाशब्दः
कांसा
घण्टाशब्दः