Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
घटीयन्त्रम्
दिन का समय जानने का एक साधन
घटोत्कचः
हिडिंबा नाम की राक्षसी से उत्पन्न भीम का एक पुत्र
घटोद्भवः
अगस्त्य मुनि के विशेषण
घटौधस
गाय जिसकी औड़ी दूध से भरी हो
घट्
व्यस्त होना, प्रयत्न करना, प्रयास करना, जानबूझ कर किसी काम में लगना
घट्
होना, घटित होना, सम्भव होना
घट्
आना, पहुँचना
घट्
एकत्र करना, मिलाना, एक जगह करना
घट्
निकट लाना या रखना, सम्पर्क में लाना, धारण करना
घट्
निष्पन्न करना, प्रकाशित करना, कार्यान्वित करना
घट्
रूप देना, गढ़ना, आकार देना, निर्माण करना, बनाना
घट्
प्रणोदित करना, उकसाना
घट्
मलना, स्पर्श करना
घट्ट
हिलाना, हरकत देना
घट्ट
स्पर्श करना, मलना, हाथों से मलना
घट्ट
चिकनाना, सहलाना
घट्ट
ईर्ष्या-द्वेष की भावना से बोलना
घट्ट
बाधा पहुँचाना
घट्टः
घाट- नदी के तट से पानी तक बनी सीढ़ियाँ
घट्टः