Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
घोरम्
विष
घोररासनः
गीदड़
घोररासिन्
गीदड़
घोररूपः
शिव का विशेषण
घोरवाशनः
गीदड़
घोरवाशिन्
गीदड़
घोरा
रात
घोराकृति
देखने में डरावना, भयंकर विकराल
घोलः
मट्ठा, घुला हुआ दही जिसमें पानी न हो
घोलम्
मट्ठा, घुला हुआ दही जिसमें पानी न हो
घोषः
कोलाहल, हल्ला, हंगामा
घोषः
बादलों की गरज
घोषः
घोषणा
घोषः
अफवाह, जनश्रुति
घोषः
ग्वाला
घोषः
झोपड़ी, ग्वालों की बस्ती
घोषः
घोषव्यंजनों के उच्चारण में प्रयुक्त घोषध्वनि
घोषः
कायस्थ
घोषणम्
प्रख्यापन, प्रकथन, उच्च-स्वर से बोलना, सार्वजनिक एलान
घोषणा