Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
गजमण्डलिका
हाथियों की मंडली
गजमण्डली
हाथियों की मंडली
गजमाचलः
सिंह
गजमात्रम्
इतना उँचा या बड़ा जितना कि हाथी तालमात्रं, यवमात्रम् आदि
गजमात्रम्
किसी चीज का पूरा माप, वस्तुओं की पूर्ण समष्टि, राशि
गजमात्रम्
किसी चीज का सामान्य माप, केवल एक बात का उससे अधिक नहीं, इसका अनुवाद प्रायः ‘केवल’, ‘सिर्फ’ या‘भी’ ‘ही’ आदि शब्दों से किया जाता हैं
गजमुक्ता
मोती जो हाथी के मस्तक से निकला माना हुआ जाता है
गजमुखः
गणेश का विशेषण
गजमोटनः
सिंह
गजयूथम्
हाथियों का झुँड
गजयोधिन्
हाथी पर बैठकर युद्ध करने वाला
गजराजः
उत्तम या श्रेष्ठ हाथी
गजवक्त्रः
गणेश का विशेषण
गजवत्
हाथियों को रखने वाला
गजवदनः
गणेश का विशेषण
गजव्रजः
हाथियों का दल
गजशिक्षा
हस्तिविज्ञान
गजसाह्वयम्
हस्तिनापुर
गजसाह्वयम्
हाथी के स्नान का समान और निष्फल प्रयत्न
गजस्नानम्