Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ख्या
कहना, घोषणा करना, वर्णन करना
ख्या
स्तुति करना, प्रख्यात करना, प्रशंसा करना
ख्यात
ज्ञात
ख्यात
नाम लिया गया, पुकारा गया
ख्यात
कहा गया
ख्यात
विश्रुत, प्रसिद्ध, बदनाम
ख्यातगर्हण
कुख्यात, दुष्ट, बदनाम
ख्यातिः
विश्रुति, प्रसिद्धि, यश, कीर्ति, प्रतिष्ठा
ख्यातिः
नाम, शीर्षक, अभिधान
ख्यातिः
वर्णन
ख्यातिः
प्रशंसा
ख्यातिः
ज्ञान, उपयुक्त पद द्वारा वस्तुओं का विवेचन करने की शक्ति
ख्यापनम्
घोषणा करना, उदघाटन करना
ख्यापनम्
अपराध स्वीकार करना, मान लेना, सार्वजनिक घोषणा करना
ख्यापनम्