Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
खार्वा
त्रेतायुग, दूसरा युग
खिङ्खरः
लोमड़ी
खिङ्खरः
खाट या चारपाई का पाया
खिदिरः
संन्यासी
खिदिरः
दरिद्र
खिदिरः
चन्द्रमा
खिद्
प्रहार करना, खींचना, कष्ट देना
खिद्
पीडित होना, कष्ट सहना, कष्टग्रस्त होना, क्लान्त होना, थकान अनुभव करना, अवसाद या श्रान्ति अनुभव करना
खिद्
डरना, त्रस्त करना
खिन्न
अवसाद प्राप्त, कष्टग्रस्त, उदास, दुःखी, पीडित
खिन्न
क्लान्त, थका हुआ, श्रान्त
खिलः
ऊसर भूमि या परती जमीन का टुकड़ा, मरुभूमि, वृक्षहीन भूमि
खिलः
अतिरिक्त सूक्त जो किसी मूलसंग्रह में जोड़ा गया हो
खिलः
सम्पूरक
खिलः
संग्रहग्रन्थ या संकलित ग्रन्थ
खिलः
खोखलापन, शून्यता
खिलीकृ
रोकना, बाधा डालना, अगम्य बनाना, रोकना
खिलीकृ
परती छोड़ना, उजाड़ना, पूर्णतः नष्ट कर देना
खिलीभू
अगम्य होना, बन्द होना, अनभ्यस्त रहना
खुङ्गाहः