Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
खसः
खाज, खुजली
खसः
एक देश का नाम
खसमुत्थ
आकाश में उत्पन्न
खसम्भवः
आकाश में उत्पन्न
खसिन्धुः
चाँद
खसूचिः
अपमानसूचक अभिव्यक्ति
खस्खसः
पोस्त
खस्खसरसः
अफ़ीम
खस्तनी
पृथ्वी
खस्फटिकम्
सूर्यकान्त या चन्द्रकान्त मणि
खहर
जिसका हर शून्य हो
खाजिकः
तला हुआ या भुना हुआ अनाज
खाटः
अर्थी, टिक्ठी जिसपर मुर्दे को रखकर चिता तक ले जाते हैं
खाटा
अर्थी, टिक्ठी जिसपर मुर्दे को रखकर चिता तक ले जाते हैं
खाटिका
अर्थी, टिक्ठी जिसपर मुर्दे को रखकर चिता तक ले जाते हैं
खाटी
अर्थी, टिक्ठी जिसपर मुर्दे को रखकर चिता तक ले जाते हैं
खाट्
गला साफ करते समय होने वाली ध्वनि
खाण्डव
खाँड़, मिश्री
खाण्डवप्रस्थः
एक नगर का नाम
खाण्डवम्