Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ऐन्द्रिः
जयन्त, अर्जुन, बानरराज वालि
ऐन्द्रिः
कौवा
ऐन्द्रिय
इन्द्रियों से संबंध रखने वाला, विषयी
ऐन्द्रिय
विद्यमान, ज्ञानेन्द्रियों के लिए प्रत्यक्ष इन्द्रियगोचर
ऐन्द्रियक
इन्द्रियों से संबंध रखने वाला, विषयी
ऐन्द्रियक
विद्यमान, ज्ञानेन्द्रियों के लिए प्रत्यक्ष इन्द्रियगोचर
ऐन्द्रियम्
ज्ञानेन्द्रियों का विषय
ऐन्द्री
ऋग्वेद का मन्त्र जिसमें इन्द्र को संबोधित किया गया है
ऐन्द्री
पूर्व दिशा
ऐन्द्री
मुसीबत, संकट
ऐन्द्री
दुर्गा की उपाधि
ऐन्द्री
छोटी इलायची
ऐयत्यम्
परिमाण, संख्या
ऐरावणः
इन्द्र का हाथी
ऐरावतः
इन्द्र का हाथी
ऐरावतः
श्रेष्ठ हाथी
ऐरावतः
पाताल निवासी नागजाति का एक मुखिया
ऐरावतः
पूर्व दिशा का दिग्गज
ऐरावतः
एक प्रकार का इन्द्रधनुष
ऐरावती