Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ऐतिहासिक
परम्परा प्राप्त
ऐतिहासिक
इतिहास संबंधी
ऐतिहासिकः
इतिहासकार
ऐतिहासिकः
वह व्यक्ति जो पौराणिक उपाख्यानों को जानता है या उनका अध्ययन करता है
ऐतिह्यम्
परम्परा प्राप्त शिक्षा, उपाख्यानात्मक वर्णन
ऐदम्पर्यम्
आशय, क्षेत्र, संबंध
ऐनसम्
पाप
ऐन्दव
चन्द्रमा संबंधी
ऐन्दवः
चांद्रमास
ऐन्द्र
इन्द्र संबंधी या इन्द्र के लिए पवित्र
ऐन्द्रः
अर्जुन और बाली
ऐन्द्रजालिक
छद्मपूर्ण, अवास्तविक, भ्रमात्मक
ऐन्द्रजालिक
धोखे में डालने वाला
ऐन्द्रजालिक
जादु-टोना विषयक
ऐन्द्रजालिक
मायावी, भ्रान्ति जनक
ऐन्द्रजालिक
जादु-टोने का जानकार
ऐन्द्रजालिकः
जादूगर, बाजीगर
ऐन्द्रजालिकः
बाजीगर
ऐन्द्रलुप्तिक
गंजरोग से पीड़ित, गंजा
ऐन्द्रशिरः