Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ए
आना, निकट खिसकना
एः
विष्णु
एः
स्मरण
एः
ईर्ष्या
एः
करुणा
एः
आमन्त्रण
एः
घृणा तथा निन्दा व्यंजक अव्यय
एक
एक , अकेला, एकाकी, केवल मात्र
एक
जिसके साथ् कोई और न हो
एक
वही बिल्कुल वही, समरूप
एक
स्थिर, अपरिवर्तित
एक
अपनी प्रकार का अकेला, अद्वितीय, एक वचन
एक
मुख्य, सर्वोपरि, प्रमुख, अनन्य
एक
अनुपम, बेजोड़
एक
दो या बहुत में से एक
एक
बहुधा अंग्रेजी के अनिश्चयवाचक निपात की भांति प्रयुक्त, एक, दूसरा; ‘कुछ’ अर्थ को प्रकट करने के लिए बहुवचनान्त प्रयोग; अन्ये, अपरे इसके सहसम्बन्धी शब्द हैं
एकक
इकहरा, अकेला, एकाकी, बिना किसी सहयक के
एकक
वही, समरूप
एककर
एक ही कार्य करने वाला
एककर