Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ऋतुराजः
वसन्त ऋतु
ऋतुलिङ्गम्
राजःस्राव का लक्षण या चिह्न
ऋतुलिङ्गम्
मासिक स्राव का चिह्न
ऋतुवृत्तिः
ऋतुओं का आना-जाना
ऋतुवेला
गर्भाधान के लिए अनुकूल समय अर्थात् ऋतुस्राव से लेकर १६ रातें
ऋतुवेला
गर्भाधान के लिए उपयुक्त काल
ऋतुवेला
मौसम की अवधि
ऋतुसन्धिः
दो ऋतुओं का मिलन
ऋतुसमयः
गर्भाधान के लिए अनुकूल समय अर्थात् ऋतुस्राव से लेकर १६ रातें
ऋतुसमयः
गर्भाधान के लिए उपयुक्त काल
ऋतुसमयः
मौसम की अवधि
ऋतुस्नाता
रजोदर्शन के पश्चात् स्नान करके निवृत हुई, और इसीलिए संभोग के लिए उपयुक्त स्त्री
ऋतुस्नानम्
रजोदर्शन के पश्चात् स्नान करना
ऋते
सिवाय, बिना
ऋत्विज्
यज्ञ के पुरोहित के रूप मे कार्य करने वाला
ऋद्ध
सम्पन्न, फलता-फूलता, धनवान
ऋद्ध
वृद्धि-प्राप्त, वर्धमान
ऋद्ध
जमा किया हुआ
ऋद्धः
विष्णु
ऋद्धम्