Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
ऋज्
अवाप्त करना, उपार्जन करना
ऋज्वी
सीधीसाधी सरल स्त्री
ऋज्वी
तारों की विशेष गति
ऋणऋणम्
एक कर्ज के लिए दूसरा कर्ज, एक ऋण चुकाने के लिए दूसरा ऋण ले लेना
ऋणग्रहः
रुपया उधार लेना, उधार लेने वाला
ऋणदातृ
जो ऋण दे देता है
ऋणदानम्
ऋणपरिशोध करना, ऋण चुकाना,
ऋणदायिन्
जो ऋण दे देता है
ऋणदासः
वह क्रीत दास जिसका ऋण परिशोध करके उसे लिया गया है
ऋणमत्कुणः
प्रतिभूति, जमानत
ऋणमार्गणः
प्रतिभूति, जमानत
ऋणमुक्त
ऋण से मुक्त
ऋणमुक्ति
ऋणपरिशोध करना, ऋण चुकाना,
ऋणमुक्तिः
ऋणपरिशोध करना, ऋण चुकाना,
ऋणमुक्तिः
ऋणपरिशोध करना, ऋण चुकाना,
ऋणमोक्षः
ऋणपरिशोध करना, ऋण चुकाना,
ऋणम्
कर्जा, पितरों को दिया जानेवाला अन्तिम ऋण अर्थात् पुत्रोत्पादन
ऋणम्
कर्तव्यता, दायित्व
ऋणम्
नकारात्मक चिह्न या परिमाण, घटा-चिह्न
ऋणम्