Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
उः
शिव का नाम, ओम् के तीन अक्षरों में से दूसरा
उः
पूरक के रूप में काम आने वाला अव्यय
उः
निम्न अर्थों को प्रकट करने वाला विस्मयादिद्योतक अव्यय
उः
पुकार
उः
क्रोध
उः
अनुकम्पा
उः
आदेश
उः
स्वीकृति
उः
प्रश्नवाचकता या केवल
उः
पूरणार्थक
उक्त
कहा हुआ, बोला हुआ
उक्त
कथित, बताया हुआ
उक्त
बोला हुआ, संबोधित
उक्त
वर्णन किया गया, बयान किया हुआ
उक्तनिर्वाहः
कही बात का निर्वाह करना
उक्तपुंस्कः
ऐसा शब्द जो पुं* भी हो, और जिसका पुं* से भिन्न अर्थ लिङ्ग की भावना से ही प्रकट होता है
उक्तप्रत्युक्त
भाषण और उत्तर, व्याख्यान
उक्तम्
भाषण, शब्दसमुच्चय, वाक्य
उक्तानुक्त
कहा और बिना कहा हुआ
उक्तिः