Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
इत्थविध
इस प्रकार का
इत्थविध
इस प्रकार के गुणों से युक्त
इत्य
जिसके पास जाया जाय, जहाँ पहुँचना उपयुक्त हो
इत्यर्थः
भावार्थ, सार
इत्यर्थम्
इस प्रयोजन के लिए, अतः
इत्या
जाना, मार्ग
इत्या
डोली, पालकी
इत्वर
जाने वाला, यात्रा करने वाला, यात्री
इत्वर
क्रूर, कठोर
इत्वर
नीच, अधम
इत्वर
घृणित, निन्द्य
इत्वर
निर्धन
इत्वरः
हिजड़ा
इत्वरी
व्यभिचारिणी, कुलटा
इत्वरी
अभिसारिका
इदम्
यह, जो यहाँ है
इदम्
उपस्थित, वर्तमान
इदम्
यह शब्द तुरन्त ही बाद में आने वाली वस्तु की ओर संकेत करता है जब कि ‘एतद्’ शब्द पूर्ववर्ती वस्तु की ओर
इदम्
किसी वस्तु को अधिक स्पष्टतया या बलपूर्वक बतलाने या कई बार शब्दाधिक्य प्रकट करने के लिए यह शब्द यत्, तत्, एतद्, अदस्, किम्, अथवा किसी पुरुष वाचक सर्वनाम के साथ जुड़कर प्रयुक्त होता है
इदानीन्तन