Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
इडा
गाय
इडा
एक देवी का नाम, मनु की पुत्री
इडा
बुध की पत्नी तथा पुरूरवा की माता
इडिका
पृथ्वी
इतःइतः
एक ओर, दूसरी ओर या एक स्थान में, दूसरे स्थान पर, यहाँ-वहाँ
इतर
अन्य दूसरा, दो में से अवशिष्ट
इतर
शेष या दूसरे
इतर
दूसरा, से भिन्न
इतर
विरोधी, या तो अकेला स्वतन्त्र रूप से प्रयुक्त होता है अथवा विशेषण के साथ, या समास के अन्त में
इतर
नीच, अधम, गंवार, सामान्य
इतरतः
अन्यथा, उससे भिन्न, अन्यत्र
इतरतथा
अन्य रीति से, और ढंग से
इतरतथा
प्रतिकूल रीति से
इतरतथा
दूसरी ओर
इतरत्र
अन्यथा, उससे भिन्न, अन्यत्र
इतरयोगः
पारस्परिक संबन्ध या मेल
इतरयोगः
द्वन्द्व समास का एक प्रकार, जहाँ कि प्रत्येक अंग पृथक् रूप से देखा जाता है
इतराश्रयः
पारस्परिक निर्भरता, अन्योन्य संबन्ध
इतरेतर
पारस्परिक, स्व-स्व, अन्योन्य
इतरेद्युः