Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
इच्छा
सन्नन्त का रूप
इच्छादानम्
अभिलाषा का पूर्ण होना
इच्छानिवृत्तिः
कामनाओं की शान्ति, सांसारिक इच्छाओं के प्रति उदासीनता
इच्छाफलम्
किसी प्रश्न या समस्या का समाधान
इच्छारतम्
अभिलषित खेल
इच्छावसुः
कुबेर
इच्छासम्पद्
किसी की कामनाओं का पूर्ण होना
इज्यः
अध्यापक
इज्यः
देवों के अध्यापक बृहस्पति की उपाधि
इज्या
यज्ञ
इज्या
उपहार, दान
इज्या
प्रतमा
इज्या
कुट्टिनी, दूतिका, गाय
इज्याशीलः
सदा यज्ञ करने वाला
इञ्ज
जाना
इञ्ज
निन्दा करना, कलंक लगाना
इट्चरः
बैल या बछड़ा जो स्वच्छन्दता पूर्वक घूमने के लिए छोड़ दिया जाय
इडा
पृथ्वी
इडा
भाषण
इडा