Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
इक्षुदा
एक नदी का नाम
इक्षुपाकः
गुड़, शीरा, राब
इक्षुभक्षिका
गुड़ और शक्कर से बना भोज्य पदार्थ
इक्षुमती
एक नदी का नाम
इक्षुमालवी
एक नदी का नाम
इक्षुमालिनी
एक नदी का नाम
इक्षुमेहः
मधुमेह
इक्षुयन्त्रम्
गन्ना पेलने का कोल्हू
इक्षुरः
गन्ना, ईख
इक्षुरसः
गन्ने का रस
इक्षुरसः
गुड़, राब या शक्कर
इक्षुवणम्
गन्ने का खेत, गन्ने का जंगल
इक्षुवाटिका
गन्नों का उद्यान
इक्षुवाटी
गन्नों का उद्यान
इक्षुविकारः
शक्कर, गुड़ या राब
इक्षुसारः
गुड़ या राब
इक्ष्वाकुः
अयोध्या में राज्य करने वाले सूर्यवंशी राजाओं का पूर्व पुरुष, यह वैवस्वत मनु का पुत्र था और सूर्यवंशी राजाओं में सब से प्रथम पुरुष था
इक्ष्वाकुः
इक्ष्वाकु की सन्तान
इख्
जाना, हिलना-डुलना
इङ्ख्