Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
talus
पाद मलवा, शैलमलवा :
भृगुओं (cliffs) या कटकों के पाद (foot) पर स्थित असंपिडित शैल-खण्डों की ढलुवाँ राशि ।
tectite
टेक्टाइट :
‘skarn’ का पर्यायवाची शब्द ।
tektite
टेक्टाइट :
पार्थिव शैलों पर प्रचंड वेग वाले उल्कापिडों के आघात से उत्पन्न एक ज्वालामुखी-इतर, गोलाकार, गर्तित तथा गहरे काले रंग से लेकर हरे रंग का काचीय शैल ।
tephrite
टेफ्राइट :
बेसाल्टी लक्षणों से युक्त बहिर्वेधी (extrusive) शैलों का एक वर्ग जो मुख्यतः कैल्सीप्लेजिओक्लेस, औजाइट और नेफिलीन अथवा ल्यूसाइट से संघटित होता है तथा क्षारीय फेल्डस्पार इसके गौण खनिज (accessory minerals) होते हैं । यह थायोलाइट का बहिर्वेधी समतुल्य है ।
texture
गठन :
किसी शैल का सामान्य भौतिक रूप जैसा कि उसे निर्मित करने वाले घटककणों की साइज़, आकृति, विन्यास आदि से प्रदर्शित होता है ।
terra rossa
टेरा रोसा :
लाल रंग की मृत्तिका समान अघुलनशील मृदा ।
thermal metamorphism
उष्मीय कायांतरण :
कायान्तरण की वह प्रक्रिया जिसमें तापमान के बढ़ने का कारण शैलों में पुनः क्रिस्टलन होता है ।
thermodynamic metamorphism
उष्मागतिक सायांतरण :
कायान्तरण की वह प्रक्रिया जो उच्च ताप तथा दृष्ट (directed) दाब के कारण घटित होती है ।
theralite
थेरालाइट :
मैफिक वितलीय (plutonic) शैलों का एक वर्ग तथा उसका कोई शैल जो कैल्सिक प्लेजिओक्लेस, फेल्डसपेथॉइडो तथा औजाइट से संघटित होता है । इसमें सोडियम सैनिडीन एवं एम्फिबोल खनिओं की मात्रा कम होती है तथा यह टेफ्राइट का अन्तर्वेधी समतुल्य है ।
tholeiite
थोलीआइट :
सिलिका से अतिसंतृप्त एक प्रकार का बैसाल्ट जिसमें कलाइनोपाइरॉक्सीन तथा कैल्सिक प्ले जिओक्लेस के अलावा अल्प कैल्सियमी पाइरॉक्सीन खनिज विशेष रूप से विद्यमान रहते हैं ।
till
गोलाश्मी मृत्तिका, टिल :
सीधे हिमनद के बर्फ द्वारा निक्षेपित अस्तरित तथा अप्रवरित अपोढ़ (unsorted drift) जो सभी प्रमाप वाले और विभिन्न किस्मों की कोणीयता लिए हुए शैल खण्डों के मिश्रण से संघटित होता है ।
tillite
टिलाइट :
टिल के शिलीभवन (lithification) से निर्मित शैल ।
tonalite
टोनेलाइट :
एक वितलीय शैल जिसमें क्वार्ट्ज़ व प्लेजिओक्लेस प्रचुर मात्रा में होते हैं इसमें क्वार्ट्ज डायोराइट की अपेक्षा क्वार्ट्ज़ की मात्रा अधिक होती है ।
top set bed
डेल्टा शीर्ष संस्तर :
डेल्टा के शीर्ष पर निक्षेपित अवसाद की क्षैतिजप्राय परत ।
torrential cross bedding
वेग प्रवाही क्रॉस संस्तरण :
एक प्रकार का कोणीय क्रॉस संस्तरण जिसमें डेल्टाग्रनत संस्तर (fore set bed) ऋजुरेखीय (rectilinear) होते हैं ।
touch stone
टच स्टोन :
फ्लिन्ट से संबंधित एक काले रंग का सिलिकामय पत्थर जिसका प्रयोग स्वर्णकार सोने तथा चांदी की शुद्धता परखने के लिए करते हैं ।
trachyte
ट्रेकाइट :
साइनाइट का बहिर्वेधी समतुल्य शैल जिसका गठन सूक्ष्मकणिक व पॉर्फिराइटी होता है । इसके मुख्य घटक क्षारीय फेल्डस्पार और अल्पमात्रा में सोडियम प्लेजिओक्लेस व मैफिक खनिज होते हैं ।
traction marks
कर्षण चिह्र :
जलधारा की परिवहन-क्रिया के दौरान खण्डाश्मों के लुढ़कने, विसर्पण (slip, creep) अथवा उछलने से जल-तली पर निर्मित चिह्र ।
trail mark
पथ चिह्र :
(क) हिमनद द्वारा परिवाहित विभिन्न आकार के शैल-खण्डों (rock fragments) से निर्मित रेखीय निक्षेप ।
(ख) असंपिण्डित (unconsolidated) अवसादों पर कृमिवत् प्राणियों के संचलन चिह्रों का अश्मीभूत (petrified) रूप ।
trap