Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
calcareous
चूनेदार, कैल्सियममय, कैल्सियमी :
उन शैलों के लिए प्रयुक्त एक विशेषण जो कैल्सियम कार्बोनेट से संघटित होते हैं ।
calcarenite
कैल्क रेणुकाश्म :
खण्डज प्रकार का चूनापत्थर जिसके कण बालू साइज (1/16 से 2 मिली मीटर) के होते हैं और वे द्रोणी (basin) के अन्दर ही बनते हैं ।
calcrete
कैल्क्रीट :
कैलसियम कार्बोनेट द्वारा सीमेन्टित एक बजरी निक्षेप जिसमें कैलसियम कार्बोनेट घोल से अवक्षेपित होता है अथवा अन्तःस्पन्दी जलकारकों द्वारा पुनः निक्षेपित होता है ।
calc-flinta
कैल्क फ्लिंटा :
कैल्सियमी पंकाश्म द्वारा जनित फिलंट की प्रकृति का एक अति सूक्ष्म कणीय कयान्तरित शैल । इसमें नवीन खनिजों का विकास कुछ सीमा तक ऊष्मावाष्पीय प्रक्रिया द्वारा होता है । इसमें फेल्डस्पार तथा कैल्कसिलिकेट खनिज बनते हैं और कैल्क-सिलिकेट-हार्नफेल्डस की तुलना में फेल्डस्पार की मात्रा कम होती है ।
calc-schist
कैल्कसिंटर, कैल्क-शिस्ट :
वह संगमरमर जिसमें कैल्साइट के पट्टकित क्रिस्टलों की समांतरता के कारण थोड़ी बहुत स्पष्ट शिष्टाभता होती है ।
calc-sinter
कैल्कसिन्टर, कैल्क निसाद :
चूने का स्टैलेक्टाइटी तथा स्टैलेग्माइटी कार्बोनेट जो विलयन रूप में चूने का कार्बोनेट धारण करने वाले गरम झरनों से निक्षेपित होता है ।
caldera
ज्वालामुखी कुंड :
विस्तृत परन्तु अपेक्षाकृत उथला ज्वालामुखी गर्त ।
camptonite
कैम्पटोनाइट :
श्यामवर्णी (melanocratic) मध्यकणिक (medium grained) शैल जिसमें बर्वेकाइट, बायोटाइट और ऑगाइट के लक्ष्य क्रिस्टल (phenocryst) एक लैब्रेडोराइट, एम्फिबोल तथा ऑगाइट युक्त आघात्रिका में पाए जाते हैं ।
carbonaceous
कार्बनमय, कार्बनयुक्त :
(क) सामान्यतः जैव उत्पति के कार्बन से युक्त; जैसे पादप अवशेषों से युक्त कोई शैल ।
(ख) कोयले से युक्त ।
carbonaceous rock
कार्बनयुक्त शैल :
वह शैल अथवा अवसाद (sediment) जो पादप और प्राणि-अवशेषों तथा उनके उत्पादों से युक्त होता है चाहे वे शैलों में एक मूल घटक के रूप में या बाद में समाविष्ट हुए हों ।
carbon-14 dating
कार्बन-14 कालनिर्धारण :
रेडियोऐक्टिव आइसोटोप कार्बन-14 की सहायता से 50,000 वर्ष से कम आयु वाले कार्बनयुक्त पदार्थों की आयु का काल-निर्धारण ।
carbonatite
कार्बोनेटाइट :
कार्बोनेट अथवा कार्बोनेट-सिलिकेट युक्त शैल जिनका उपविभाजन उनमें विद्यमान विभिन्न कार्बोनेट खनिजों के प्रकार के आधार पर किया जाता है ।
carbonization
कार्बनन :
कोयला भवन की प्रक्रिया में जैव पदार्थों तथा अपघटन-उत्पादों में परिवर्तन द्वारा अवशिष्ट कार्बन का संचयन ।
cast
ढलाश्म, संचकाश्म :
किसी प्राकृतिक सांचे से बनी हुई अश्मीभूत छाप ।
catablastic texture
कैटाब्लास्टिक गठन :
शैलों की ठोस अवस्था में पुनःक्रिस्टल की प्रक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न एक कायांतरित गठन ।
cataclasis
अपदलन :
कायांतरण के दौरान घटक-खनिजों के कणों के संदलन या विभंजन से प्रतिफलित शैल-विरूपण ।
cataclasite
अपदलाश्म, कैटाक्लेसाइट :
अपदलन से प्रतिफलित शैल ।
cataclasitc
अपदलनी, कैटाक्लास्टिक :
गतिक कायान्तरण के दौरान अत्यधिक यांत्रिक दबाव की क्रिया से शैलों में उत्पन्न खण्डमय (clastic) संरचना अथवा प्रतिफलित गठन से संबंधित एक शब्द ।
cataclasitc metamorphism
अपदलनी कायांतरण :
एक प्रकार का कायान्तरण जिसमें शैलों का गठन गतिक बलों के कारण खंण्डमय हो जाता है ।
cataclasitc rudite