Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
Baalism
बैऐल धर्म
मुख्यतः सीरिया और फिलिस्तीन का एक धर्म जिसमें बैऐल देवता की, जो विशेषतः कृषि की वृद्धि करने वाला माना जाता था, पूजा की जाती थी।
Backsliding
धर्मप्रतिसरण, धर्मच्युत होना
किसी धर्म को ग्रहण कर लेने के बाद उससे च्युत पतित व्यवहार करना।
Baconian Method
बेकन-विधि
फ्रान्सिस बेकन (1561-1626 ई.) की आगमनात्मक विधि, जिसका उद्देश्य विशेष तथ्यों के प्रेक्षण से सामान्य नियम ज्ञात करके मनुष्य को प्रकृति के ऊपर विजय प्राप्त करने की सामर्थ्य प्रदान करना तथा उससे भरपूर लाभ उठाना था।
Bad Analogy
कुसाम्यानुमान
वह दोषयुक्त साम्यानुमान जो वस्तुओं की मुख्य गुणों में समानता पर आधारित न होकर गौण समानताओं पर आधारित हो।
Baptism
वपतिस्मा
किसी व्यक्ति को ईसाई धर्म में दीक्षित करने के लिए किया जाने वाला धार्मिक कृत्य, जिसमें जल, मधु, मदिरा आदि से स्नान कराया जाता है।
Barbara
बार्बारा
तर्कशास्त्र में न्यायवाक्य की वह प्रथम आकृति जिसकी तीनों प्रतिज्ञप्तियाँ सर्वव्यापी विधायक (A) होती है।
उदाहरण : सभी मनुष्य मरणशील हैं – A
राम एक मनुष्य है; – A
∴ राम मरणशील है। – A
Baroco
बारोको
तर्कशास्त्र में, न्यायवाक्य की वह द्वितीय आकृति जिसमें साध्य-आधार वाक्य सर्वव्यापी विधायक (A), पक्ष आधार वाक्य अंशव्यापी निषेधक (O) और निष्कर्ष भी अंश-व्यापी निषेधक (O) होता है।
जैसे ;- सभी बंगाली भारतीय हैं; – A
कुछ मनुष्य भारतीय नहीं है; – O
∴ कुछ मनुष्य बंगाली नहीं है। – O
Barren Hypothesis
निष्फल प्राक्कल्पना
वह दोषयुक्त प्राक्कल्पना जिससे कोई तार्किक परिणाम न निकाले जा सकते हों और इसलिये जिसका सत्यापन संभव न हो।
Basic Logic
मूल तर्कशास्त्र
वह तर्कशास्त्र जिसका जन्मदाता अरस्तू (एरिस्टॉटल) है। इसे निगमन तर्कशास्त्र भी कहा जाता है।
Basic Pair
मूल युग्म
वाक्यों का वह जोड़ा जिसमें एक परमाणु वाक्य (atomic sentence) होता है और दूसरा उस वाक्य का निषेधक।
Basic Pedicate
आधारभूत विधेय
किसी वस्तु के प्रेक्षणगम्य गुणधर्म का बोध कराने वाला विधेय।
Basic Proposition
मूल प्रतिज्ञप्ति
वह प्रतिज्ञप्ति जो प्रेक्षण या प्रत्यक्ष से ज्ञात किसी बात का कथन करती हो।
Basic Sentence
आधारभूत वाक्य
प्रेक्षण के परिणाम को व्यक्त करने वाला वाक्य जो कि सत्यापन का आधार बनता है।
Bathmism
वर्धन-बल, वर्धन-शक्ति
लामार्क के अनुयायी कोप (E.D. Cope) के अनुसार, एक विशेष शक्ति जो जीव-देह की वृद्धि में प्रकट होती है।
Beatification
पुण्यात्मवाचन
रोमन कैथोलिक धर्म में, किसी मृत व्यक्ति के लिए उसके अच्छे कर्मों के परिणामस्वरूप स्वर्ग प्राप्ति होने की घोषण करना।
Beatific Vision
दिव्य दर्शन, परमानंदानुभव
ईसाई एवं यहूदी धर्म में सत्कर्म करने वाले व्यक्ति को स्वर्ग में होने वाला ईश्वर का दर्शन अथवा ईश्वर की महिमा का चिंतन करने वाले संत को इस पृथ्वी पर ही होने वाला परमानंद का अनुभव।
Beatitude
परमानंद, निःश्रेयस्
वह अवस्था जिसमें परम आनंद की अनुभूति होती है और जो सर्वोच्च नैतिक लक्ष्य की प्राप्ति से आती है।
Beauty
सौन्दर्य, चारूता, रमणीयता
किसी व्यक्ति, वस्तु या कलाकृति की वह विशेषता जो उसे आकर्षक बनाती है और देखने वाले के मन में सुखद प्रभाव उत्पन्न करती है।
Becoming
संभवन्
किसी शक्य या बीजभूत स्थिति का वास्तविक रूप में आना; परिवर्तन।
Begriffe