Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
Abbreviated Syllogism
संक्षिप्त न्यायवाक्य
वह न्यायवाक्य जिसकी एक या दो प्रतिज्ञप्तियाँ सुगम होने के कारण व्यक्त न की गई हों।
उदाहरण : मनुष्य मरणशील है और ‘क’ एक मनुष्य है। (यहाँ निष्कर्ष ‘क’ मरणशील है’ व्यक्त नहीं किया गया है)।
Abbreviative Definition
संक्षेपात्मक परिभाषा
गणितीय तर्कशास्त्र में वह परिभाषा जो यह बताती है कि अमुक प्रतीक अमुक सूत्र का संक्षिप्त रूप है और उसके स्थान पर प्रयुक्त होगा।
Abduction
अपगमन
1. अरस्तू के तर्कशास्त्र में वह न्यायवाक्य, जिसमें साध्य-आधार वाक्य सत्य होता है, किन्तु पक्ष आधार वाक्य केवल प्रसंभाव्य होता है, फलतः निष्कर्ष भी प्रसंभाव्य ही होता है।
2. पर्स (Peirce) के अनुसार तर्क का एक प्रकार जिसमें तथ्यों के समूह-विशेष से उनकी व्याख्या करने वाली प्राक्कलपना प्राप्त की जाती है।
Abiogenesis
अजीवात् जीवोत्पत्ति
वह मान्यता कि जड़ पदार्थ से जीवों का प्रादुर्भाव होता है।
Abnegation
आत्मनिषेध
किसी उच्चतर लक्ष्य की प्राप्ति के लिये अपनी इच्छाओं या लौकिक स्वार्थ का त्याग।
Abridged Syllogism
संक्षिप्त न्यायवाक्य
देखिये, “abbreviated syllogism”।
Absolute
निरपेक्ष
मुख्यतः अध्यात्मवादी विचारधारा में, सर्वोच्च सत्ता जो सर्वग्राही, स्वयंभू, निरपेक्ष, निरूपाधिक नित्य, स्वतंत्र और पूर्ण है। (इस अर्थ को प्रकट करने के लिये यह शब्द प्रायः बड़े A से लिखा जाता है)।
Absolute Concept
निरेक्ष संप्रत्यय
कार्नेप (Carnap) के अनुसार, ऐसा संप्रत्यय जो किसी भाषा-विशेष की अपेक्षा नहीं रखता, जैसे तार्किक आपादन, जो प्रतिज्ञाप्तियों के सम्बन्ध को व्यक्त करता है न कि वाक्यों के सम्ब्न्ध को।
Absolute Ego
निरपेक्ष अहं
फिख्टे (Fichte) के अनुसार, अनुभव में व्याप्त ज्ञाता एवं ज्ञेय या विषय-विषयी के भेद का उदय होने से पूर्व आत्मा की अवस्था।
Absolute Ethics
निरपेक्ष नीतिशास्त्र
वह नीतिशास्त्र जो आदर्शों, नियमों एवं मूल्यों को निरपेक्ष, वस्तुनिष्ठ एवं शाश्वत मानता है।
Absolute Existence
निरपेक्ष अस्तित्व
वह तत्व जो किसी पर निर्भर नहीं होता, न अपने अस्तित्व के लिए किसी की अपेक्षा करता है।
Absolute Frequency
निरपेक्ष आवृत्ति
कार्नेप के अनुसार, किसी निर्दिष्ट क्षेत्र के अंदर एक वस्तु, घटना या गुण के उदाहरणों की वास्तविक संख्या।
Absolute Good
निरपेक्ष शुभ
नैतिक जीवन का वह लक्ष्य जो अपने में शुभातिशुभ हो, जिससे अधिक श्रेष्ठ किसी वस्तु की कल्पना न की जा सकती हो।
Absolute Idealism
निरपेक्ष प्रत्ययवाद
पाश्चात्य दर्शन में हेगेल-ब्रैडले आदि प्रत्ययवादी विचारकों का वह तत्वमीमांसीय सिद्धांत जिसमें परम तत्व को चिद्रूप या आध्यात्मिक माना जाता है और उसे किसी भी सापेक्षता तथा अनेकता से परे एक आधारभूत एकता के रूप में देखा जाता है। भारतीय दर्शन में ब्रह्मवाद इस विचार-धारा का समकक्ष है।
Absolute Indefinite
अनिश्चित-निरपेक्ष
प्रो. कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य के अनुसार परम तत्त्व अनिश्चित-निरपेक्ष है जो विषय एवं विषयी की कोटियों से परे है।
Absolute Personal Equation
निरपेक्ष वैयक्तिक त्रुटि
निजी विशेषताओं के कारण व्यक्ति के प्रेक्षण, निर्णय या मूल्यांकन में एक नियत मात्रा में दिखाई देने वाली त्रुटि।
Absolute Pluralism
निरपेक्ष बहुतत्त्ववाद
अनुभववादियों और वस्तुवादियों (यथार्थवादियों) का सिद्धांत कि संसार में अनेक वस्तुओं का अस्तित्व है और इस अनेकता का प्रत्येक तत्त्व विशिष्ट और स्वतंत्र है।
Absolute Proof
पूर्ण प्रमाण
ऐसा प्रमाण जो पूर्णतः निर्णायक अर्थात संदेह का पूरी तरह से निराकरण कर देने वाला हो।
Absolute Realism
निरपेक्ष यथार्थवाद
वह मत कि ज्ञान का विषय चाहे यथार्थ हो या अयथार्थ, सदैव ज्ञाता से स्वतंत्र अर्थात वास्तविक होता है।
Absolute Reality