Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
Ultracentrifugation
द्रुतअपकेंद्रण
किसी निलंबन अथवा विलयन का एक अक्ष के चारों ओर बहुत तेज चाल (500,000) जी अथवा अधिक) से घूर्णन करना । इस प्रक्रिया में कण जिस चाल से अक्ष की ओर जाते हैं वह कणों के अणुओं की आकृति और आकार पर निर्भर है । इस प्रकार ये कण विभिन्न स्थानों पर पट्टतः व्यवस्थित हो जाते हैं । जैव अणुओं को अलग – अलग करने की यह सर्वाधिक उपयोगी विधि है ।
Unineme
एकप्रसूत्र
ऐसा गुणसूत्र जिसाक द्विगुणन न हुआ हो – अर्थात् डी.एन.ए. प्रतिकृति की एस-प्रावस्था से पहले का गुणसूत्र ।
Uniovular twins / monozygotic twins
एंकाडजी यमज
एक निषेचित अंड से उत्पन्न यमज, जो परिवर्धन की आरम्भिक अवस्था में युग्मनज के दो पृतक खंडों में विभाजित होने से बनते हैं । इनको समरूप (अबिन्न) यमज भी कहते हैं । दे. dizygotic twins
Uniport
एकलगमन
वाहक प्रोटीन के माध्यम से एक ही प्रकार के अणुओं (विलेयों) का जैव झिल्ली के पार अभिगमन ।
Univalent
अयुग्मी
एकल गुणसूत्र, जो अर्धसूत्री विभाजन (मीयोसिस) के समय किसी गुणसूत्र से युग्मन नहीं करता ।
Up promoter mutation
वर्धी उन्नायक उत्परिवर्तन
उन्नायक में होने वाला उत्परिवर्तन जो उसके द्वारा जीन अनुलेखन के आरंभन की आवृत्ति को बढ़ाता है ।
Upstream
प्रतिप्रवाह
जीन अभिव्यक्ति से विपरीत दिशा मे जा रहे अनुक्रम । उद. जीवाण्विक उन्नायक, अनुलेखन इकाई से और प्रारंभन प्रकूट, कूटन प्रक्षेत्र से प्रतिप्रवाह होते हैं ।
Uracil