Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
R (gamma) interferon
गामा इन्टरफेरॉन
टी-लसीकाणुओं से स्रवित प्रोटीन मध्यग जो अविशिष्ट रूप से विषाणु प्रतिकृतियन का संदमन करता है । इसके अतिरिक्त यह कोशिकाविषी टी-कोशिकाओं, एन.के. कोशिकाओं और महाभक्षकाणुओं की मारक क्षमता को उद्दीप्त करता है ।
Rnase (RNAase)
आरएनेज़
आर.एन.ए. का जल अपघटन करने वाला कोई एन्जाइम ।
R.N.A. polymerase
आर.एन.ए. पॉलीमेरेस
एन्जाइम जो प्रतिकृतिकरण की क्रिया में टेम्पलेट के रूप में तन्तु डी.एन.ए. अणु का उपयोग करते हुए राइबोन्यूक्लिओटाइड फास्फेटों से आर.एन.ए. बनने में उत्प्रेरक का कार्य करता है ।
R.N.A. replicase
आर.एन.ए. रेप्लीकेस
आर.एन.ए. आश्रित आर.एन.ए. पॉलीमेरेस ।
Rad
रेड
अवशोषित विकिरण मात्रा ।
Radio-immuno assay (RIA)
रेडियोइम्यूनो ऐस्से (आर.आई.ए.)
पदार्थों को ज्ञात करने और मापने के लिए अति संवेदी विधि । जिसमें रेडियो सक्रियता से चिन्हित विशिष्ट प्रतिरक्षियों या प्रतिजनों का प्रयोग किया जाता है ।
Radioactive isotope
रेडियोऐक्टिव समस्थानिक
अस्थायी केन्द्रक वाला समस्थानिक जो आयनकारी विकिरणों के उत्सर्जन करने में अपने को स्थायी बना लेता है ।
Radiobiology
विकिरणजैविकी
जीवविज्ञान की वह शाखा जो जैव तंत्रों पर विकिरण के प्रभावों का अध्ययन करती है ।
Random amplified polymorphic DNAs
यादृच्छिक प्रवर्धित बहुरूपी डी.एन.ए.
विभिन्न लंबाई वाले डी.एन.ए. खंड जो यादृच्छिक किंतु ज्ञात क्षारक अनुक्रमों वाले लघु उपक्रमकों का उपयोग करके पॉलिमरेस श्रृंखला अभिक्रिया द्वारा उत्पन्न होते हैं ।
Rare base
विरल क्षारक
बहुत ही कम पाये जाने वाले क्षारक जैसे अन्तरण आर.एन.ए. अणुओं में प ए जाने वाले प्यूरीन और पाइरीमिडीन फॉस्फेट ।
Ras gene
रास जीन
अर्बुद जीन जिनका वहन कृंतकों के हार्वे तथा किर्सटेन सार्कोमा वाइरस करते हैं । सी.रास (अनेक रूप) तदनुरूपी प्राक्अर्बुद जीन, सामान्य कोशिकाओं में पाए जाते हैं जो ग्वानीन न्यूक्लोटाइड बंधन प्रोटीनों को निर्दिष्ट करते हैं । संभवतः वे वृद्धि कारकों आदि से संकेतों के पारक्रमण में निहित हैं । परिवर्तित तथा सक्रियित रास जीन अनेक मानव अर्बुदों में पाए गए हैं ।
RDNA
आर डी.एन.ए.
राइबोसोमी आर.एन.ए. के घटकों का कूट संकेतन (कोडन) करने वाला डी.एन.ए. प्रक्षेत्र ।
Reading frame
रीडिंग फ्रेम
तीन संभावित विधियों में से एक, जिससे त्रयी श्रृंखला युक्त न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम की पहचान की जाती है ।
Reading mistake
पठन भूल
प्रोटीन विश्लेषण के दौरान एक पोलीपेप्टाइड श्रृंखला में किसी एमीनो अम्ल का गलत जगह आ जाना ।
Reassociation of DNA
डी.एन.ए. का पुनःसाहचर्य
डी.एन.ए. की कुंडलिनी को बनाने के लिए दो संपूरक सूत्रों का युग्मन ।
Receptors
ग्राही
प्लाज़्मा झिल्लिका में स्थित पराझिल्लिकाय प्रोटीन जो बाह्य सूचनाओं को कोशिका में संचरित करने में सहायता करता है ।
Recessive
अप्रभावी
(कारक, लक्षण, जीन) जो दृश्य प्ररूपी दृष्टि से व्यक्त नहीं होता अर्थात् जो दूसरे विकल्पी को व्यक्त होने देता है । (तु. Dominant)
Recessive allele
अप्रभावी विकल्पी
ऐसा विकल्पी जो विषमयुग्मजी जीन प्ररूप में अपनी उपस्थिति लक्षणप्ररूपतः अभिव्यक्त नहीं कर पाता ।
Recessive complementarity
अप्रभावी पूरकता
एक दूसरे के पूरक (कॉम्लीमेंट) अविकल्पी जीन की अवस्था । ऐसी स्थिति में प्रत्येक जीव के प्रबावी एलीलों द्वारा कुछ विशेषकों की अभिव्यक्ति नहीं हो पाती यानी ये लक्षण केवल समयुग्मजी द्विकप्रभावी में ही प्रकट होते हैं ।
Reciprocal translation