Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
Objective
अभिदृश्यक
लेन्सों का वह समुच्चय, जो सूक्ष्मदर्शी में देखे जाने वाली वस्तु के निकटतम होता है ।
Obligate
अविकल्पी
सीमित पर्यावरणी परिस्थितियों में ही जीवित रह सकने वाले (जीव) ।
Ochre codon
ऑकर प्रकूट
एम.आर.एन.ए. में तीन न्यूक्लिओटाइडों (यू.ए.ए.) का एक त्रिक, जिसे कोई भी टी-आर.एन.ए. नहीं पहचानता । अन्य तीन रोधी प्रकूटों की भांति यह त्रिक सामान्यतः अनुवाद के समापन का संकेत देता है ।
Ochre mutation
ऑकर उत्परिवर्तन
डी.एन.ए. में वह उत्परिवर्तन, जो किसी एक प्रकूट को यू.ए.ए. में परिवर्तित कर देता है ।
Okazaki fragments
ओकाज़ाकी खंड
छोटे टुकड़ों में प्रतिकृत डी.एन.ए. के तंतु गुच्छ ।
Olilgonucleotide
ऑलिगोन्यूक्लिओटाइड
ऐसी पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला, जिसमें न्यूक्लिओटाइडों की संख्या कम होती है ।
Olilgosaccharide
ओलिगोसैकेराइड
सम्मिश्र शर्करा-अणु जो 3-10 मोनोसैकेराइडों (समान या भिन्न) के बहुलकन से बनते हैं । ये मोनोसैकेराइड ग्लाइकोसिडिक बंधों के द्वारा परस्पर जुड़े होते हैं ।
Oncogene
अर्बुद जीन, ओंकोजीन
प्राणि कोशिका या विषाणु – जीनोमों में पाए जाने वाली जीन, जो यूकेरिओटा जीवों के ऊतकों में कैंसर वृद्धि के लिए उत्तरदायी होती है दे – cancer cell
Oncogenic virus
अर्बुदजनक विषाणु
अपने संक्रमण से परपोषी ऊतकों में अर्बुद (ट्यूमर) बनने को प्रेरित करने वाला विषाणु ।
Oncology
अर्बुद विज्ञान, अर्बुदिकी
अर्बुदों की उत्पत्ति, वृद्धि, लक्षण तथा चिकित्सा का अध्ययन करने वाला विज्ञान । दे. Cancer cell
Oogenesis
अंडजनन
अंडाशय में अर्धसूत्रण द्वारा अंडक से अंडाणु का बनना ।
Oogonium
अंड
अंडाशय की वह कोशिका जो विभाजित होकर अंडक बनाती हैं ।
Open-reading frame (ORF)
विवृत वाचन प्राधार
समारंभन तथा समापन प्रकूटों के मध्य ऐसा न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम जिसके उत्पाद अज्ञात हैं ।
Operator
आपरेटर
गुणसूत्री क्षेत्र जो किसी विशिष्ट दमनकर (रिप्रेसर) के साथ आपसी क्रिया दिखलाता कर आसन्न समपार (सिस्ट्रॉन) के कार्य का नियंत्रण करता है और किसी दमनकर प्रोटीन के द्वारा निष्क्रिय हो जाता है ।
Operon
ओपेरॉन
अनुक्रम में स्थित जीन समूह जिसके प्रत्यंकन का नियमन, एकीकृत रीति से एक संकारक और एक दमनकर जीन द्वारा होता है ।
Opsonin
ऑप्सोनीन
जीवाणु कोशिका के साथ संयोजन करने वाला ऐसा प्रतिरक्षी जो उसको भक्षकाणु के लिए अधिक सुग्राही बनाता है ।
Organelle
अंगक
आकारिकीय दृष्टि से सुस्पष्ट कोशिकीय एकक, जिसका अपना विशेष प्रकार्य होता है ।
Organelle genome
अंगक संजीन
सुकेंद्रक कोशिकाओं में केंद्रक के अतिरिक्त अन्य अंगकों में पाया जाने वाला डी.एन.ए. ।
Origin of replication
प्रतिकृयन उद्भव
डी.एन.ए. अणु पर वह स्थल जहा प्रतिकृतियन प्रारंभ होता हैं ।
Orphon gene