Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
D-loop (displacement loop)
डी.पाश (विस्थापन पाश)
इलैक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखी जा सकने वाली पाश जैसी संरचना जैसेः-
(1) प्रतिकृतिकारी डी.एन.ए. द्वारा बनाई गई संरचना ।
(2) सुकेन्द्रकी जीव को उसके आर.एन.ए. के साथ संकरित किये जाने पर, बिना पूरक अनुक्रम वाले इन्ट्रॉन द्वारा बनाई जाने वाली संरचना जिसे न्यूकिनएज द्वरा काटा जा सकता है ।
Dalton (d)
डाल्टन (डी)
आण्विक द्रव्यमान की एक इकाई जो अणु भार के रूप में व्यक्त की जाती है । यह हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान के बराबर होती है ।
Dark field microscopy
अदीप्त क्षेत्र सूक्ष्मदर्शिकी
सूक्ष्मदर्शी परीक्षा का एक प्रकार जिसमें प्रतिदर्श (बिम्ब) की पृष्ठ/बूमि प्रकाशित नहीं होती, परंतु प्रकाश परावर्तन के कारण वह सुस्पष्ट दिखाई देता है ।
Dark reaction
प्रकाशिक अभिक्रिया
प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का वह भाग जो बिना प्रकाश के भी चल सकता है, इसमें कार्बन डीइआक्साइड और पानी से ग्लूकोस का निर्माण होता है ।
Decapsidation
विपेटिकन
प्रक्रिया जिसमें परपोषी कोशिका के भीतर विषाणु के पहुँच जाने पर विषाणु का न्यूक्लीक अम्ल अपनी पेटिका से मुक्त हो जाता है । इसे अनावरण भी कहते हैं ।
Decarboxylase
डिकार्बोक्सिलेज
प्रकिण्व जो किसी अणु के कार्बोक्सिल समूह से कार्बन-डाईऑक्साइड का विमोचन करता है ।
Decarboxylation
विकार्बोक्सिलन
किसी यौगिक से एक कार्बोक्सिल समूह के निष्कासन का प्रक्राम ।
Decimal reduction time (D value)
दशमलव अपचयन समय (डी. मान)
विशेष तापमान पर जीवनक्षम सूक्ष्मजीवों या स्पोरों की संख्या को 90 प्रतिशत कम करने के लिए अपेक्षित समय ।
Defined medium
निश्चित माध्यम
सूक्ष्मजीवों एवं कोशइकाओं के संवर्धन में प्रयुक्त एक जल आधारी पोषक विलय जिसमें प्रत्येक रासायनिक घटक की सांद्रता ज्ञात होती है ।
Degeneracy
अपहास
आनुवंशिक कोड का वह गुण जिसके कारण कोडॉन के तीसरे क्षारक में हुए अनेक परिवर्तनों का प्रभाव उससे कोडित ऐमीनों अम्लों पर नहीं पड़ता । फलस्वरूप एक ही ऐमीनों अम्ल के कूटन के लिए दो या अधिक प्रकूट हो सकते हैं ।
Degenerate codons
अपहासित कोडोन
एक ही एमीनो अम्ल को निर्दिष्ट करने वाले दो या कई कोडोन ।
Dehydrogenase
डिहाइड्रोजनेज
एन्ज़ाइम जो हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के निष्कासन द्वारा क्रियाधार का ऑक्सीकरण उत्पेरित करता हो ।
Deletion (deficiency)
विलोपन
किसी बृहत् अणु अथवा गुणसूत्र में से क्रोमैटिन के कुछ अंश या डी.एन.ए. अणु के कुछ भाग का टूट कर अलग हो जाना ।
Denaturation
विकृतन
महाअणुओं के प्राकृत संरूपण में निम्नकारी व निष्क्रियात्मक परिवर्तन का ऊष्मीय या रासायनिक उपचार, जो चरम pHपरिवर्तनों आदि द्वारा उनके हाइड्रोजन एवं अन्य जलविरागी आबंधनों के टूटने के कारण होता है । इसके परिणामस्वरूप नय्क्लीक अम्लों में पूरक रज्जुक अलग – अलग हो जाते हैं और प्रोटीन अणु की पॉलीपेप्टाइड श्रृंखला खुलती है ।
Deoxyribonucleic acid (D.N.A.)
डिऑक्सीराइबोन्यूक्लीक अम्ल (डी.एन.ए.)
सभी जीवधारियों (और कुछ विषाणुओं ) के जीनों का रचनात्मक और स्वतः प्रतिकृतिकारी आनुवंशिक पदार्थ । यह ड़िऑक्सीराइबो न्यूक्लिओटाइड नामक रासायनिक इकाइयों से बना विशिष्ट रैखिक अनुक्रम है जिसके दो परतिसमानांतर परस्पर पूरक रज्जुक एक – दूसरे से आबंधित होकर एक द्विक़ुंलिनीय महाअणु का निर्माण करते हैं ।
Deoxyribonucleoside
डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिओसाइड
डिआक्सीराइबोस और नाइट्रोजनीय बेसों (प्यूरीन या पिरिमिडीन) से बना यौगिक ।
Derepressed
विदमित
स्थिति जिसमें दमनकारी अणु अथवा नियंत्रक अनुक्रम के हट जाने से कोई जीन क्रियाशील हो जाती ह । सामान्य स्थिति में इसे प्रेरित जीन भी कहते हैं । उत्परिवर्तन के प्रभाव की व्याख्या के संदर्भ में इसे रचनात्मक जीन कहा जाता है ।
Desmin
डेस्मिन
पेशीतंतुक का वह अतिरिक्त प्रोटीन, जो संलग्न पिशितांशों (sarcomeres) के बीच आबंध का काम करता है, ताकि रेखित पेशई के क्षेत्र के ज़ेड पट्ट के प्रक्षेत्र में पेशीतंतुक यथावत् बने रहें ।
Desmosome
बंधकाय
निकटवर्ती कोशिकाओं को एक दूसरे से दृढ़तापूर्वक जोड़े रखने के लिए उनकी परस्पर आसन्न झिल्लियों के बीच विद्यमान संधि संमिश्र । इस प्रक्षेत्र में दो सम्मुखी कोशिका झिल्लियों में आमने – सामने भीतरी सतह पर बटन या पट्टी जैसे सघन स्थूलन (प्लाक) होते हैं जिसके बीच में 25 अंतराल होता है । प्रत्येक प्लॉक पर कोशिकीय केरेटिन तंतु पूर अभिसरित होते हैं जो संधिस्थल के माध्यम से संलग्न कोशिकाओं के कोशिका – पंजरीय – तंतुओं से जुड़ते हैं ।
Detergent