Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
B-chromosome
बी. – गुणसूत्र
सामान्य अथवा विपथी गुणसूत्र की अतिरिक्त प्रतियाँ जो सामान्यतः हेटेरोक्रोमैटिनी एवं आनुवंशिकतः अनावश्यक होती है । इस प्रकार के गुणसूत्र मक्का, टिड्डी तथा कई अन्य प्राणियों एवं पौधों की प्रजातियों में पाए जाते हैं ।
B-form of DNA
डी.एन.ए. का बी. – रूप
दक्षिणावर्ती द्विकुंडलिनीय डी.एन.ए. का प्रमुख जीवे रूप, जिसके प्रत्येक आवर्त में 10 न्यूक्लिओटाइड होते है ।
B-lymphocyte
दे. B.Cell.
Back mutation (reverse mutation)
प्रतीप उत्परिवर्तन
उत्परिवर्ती जीन में वंशागमी प्रत्यावर्तन जिसके फलस्वरूप उस प्रकिण्व या प्रकार्य का पुनः स्थापन होता है जिसे वह तथाकथित ‘अग्र उत्परिवर्तन’ के कारण खो चुका हो ।
Back – cross
प्रतीप प्रसंकर
संतति का अपने जनकों में से किसी एक के साथ प्रसंकरण । (तु. Breeding)
Backcross parent
प्रतीपप्रसंकर जनक
ऐसे संकर का जनक जिसके साथ उसका फिर से प्रसंकरण किया जाय या जिसके साथ उसका बार – बार प्रसंकरण हो ।
Bacteriocidin
बैक्टिरिओसाइडिन
पदार्थ जो जीवाणुओं को मार देता है ।
Bacteriocin (bacteriocine)
बैक्टिरिओसिन
कई प्रकार की जीवाणु जातियों द्वारा स्रावित (उत्पन्न) प्रोटीन. जो संवेदी जीवाणुओं के लिए घातक होते हैं । इनका बनना और इनके प्रति रक्षात्मक गुण सूत्रबाह्य कारकों द्वारा निर्धारित होता है ।
Bacteriophage
जीवाणुभोजी
ऐसा विषाणु, जो जीवाण्विक परपोषी पर संक्रमण करके अपना प्रतिकृतियन करता है । इसका संक्षिप्त नाम विभोजी है । उदाहरण लैम्डा -, टी- और पी. – विभोजी ।
Bacteriostatic agent
जीवाणुस्थापिक कर्मक
वह पदार्थ जो जीवाणुओं को मारे बिना ही उनकी वृद्धि को रोकता है ।
Bacteroid
जीवाणुसम
जीवाणु जैसी अथवा आपरिवर्तित जीवाणु-कोशिक । शिंबों (फलियों) वाले पादपों की मूल ग्रंथिकाओं में पाई जाने वाली विकृत राइज़ोबियम कोशिका ।
Bag cell
थैली कोशिका
ऐप्लीसिया में पाया जाने वाला एक स्रावी न्यूरोन जो अंडे देने की प्रक्रिया का नियमन करता है ।
Balanced lethal
संतुलित घातक
विभिन्न समजात गुणसूत्रों में पाए जाने वाले दो गैरविकल्पी अप्रभावी घातक जीन जिसके फलस्वरूप द्विक विषमयुग्मजी जीवनक्षम बना रहता है ।
Balanced stock
संतुलित संभार
आनुवंशिक प्रभव जो बहुयुग्मक होते हुए भी वरण के बिना ही पीढ़ी दर पीढ़ी बना रहता है । ऐसे प्रभव में संतुलित घातक जीन हो सकते हैं या फिर कोई घातक अप्रभावी जीन हो सकता है जो र्धयुग्मक नरों को मार देता है और ऐसे विक्लपहीन अप्रभावी जीन से मिल जाता है, जो समयुग्मक मादाओं में बंध्यता उत्पन्न करता है ।
Balanced translocation
संतुलित स्थानांतरण
दो असमजात गुणसूत्रों के बीच पदार्थ का परस्पर विनिमय । इस प्रक्रिया से कोई भी गुणसूत्र नष्ट नहीं होता, और दो एक केंद्री गुणसूत्र बन जाते हैं । ये दोनों एककेंद्री गुणसूत्र समसूत्रण के दौरान सामान्यतः अलग-अलग हो जाते हैं और इस प्रकार कायिक कोशिकाओं में गुणसूत्रों की सामान्य द्विगुणित संख्या बनी रहती है ।
Balbiani chromosome
बाल्बियानी गुणसूत्र
बहुपट्टीय गूणसूत्र । खोज सन् 1881 ई. में जी. बाल्बियानी ने काइरोनोमस लारवा में की थी । ये कुछ द्विपंखी मक्खियों की लारग्रंथियों में भी पाए जाते हैं ।
Balbiani ring
बाल्बियानी वलय
बहुपट्टीय गुणसूत्र का एक अत्यधिक विशाल आफुल्ल जहाँ सक्रिय आर.एन.ए. का संश्लेषण होता है ।
Band
पट्टी
किसी पाँलीटीन गुणसूत्र में विद्यमान उदग्र पट्टी जो युग्मित कायिक गुणसूत्र बंडल में एक ही स्तर पर बहुत सी समजात वर्ण – कमिकाओं के साथ – साथ होने से बनती है ।
Bar
दंड
ड्रोसोफिला मेलेनोगैस्टर में एक लिंग सहलग्नी उत्परिवर्तन (जिसका प्रतीक बी है ) जो 16 ए खण्ड के टैंडेम द्विगुणज के फलस्वरूप होता है । इस उत्परिवर्तन के कारण संयुक्त नेत्र में फलकों की संख्या कम हो जाती है । असम विनिमय द्वारा फिर से वन्य – प्ररूप की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।
Barr body