Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
Absolute music
निरपेक्ष संगीत
ऐसा संगीत जो प्रत्यक्षतः अपने से अलग किसी बाह्य संदर्भ से जुड़ा न हो। पदरहित संगीत, व्याख्यारहित अथवा वर्णनात्मकतारहित संगीत इसी कोटि का है।
Absolute pitch
निरपेक्ष तारता
नाद की स्वतः सिद्ध तारता जो अन्य किसी नाद के संदर्भ में न हो।
(टि.: यह शब्द नादात्मक तारता के उस सहज बोध के लिए प्रयुक्त होता है जिससे संगीतज्ञ किसी नाद को पहचान लेता है।)
Accelerando
लयवर्धन (निर्देश)
लय को क्रमशः बढ़ाने का निर्देश।
Accent
आघात
लयात्मक बलाघात जो सामान्यतया तालखंड की पहली मात्रा पर होता है।
Accidental
आकस्मिक
पश्चिमी संगीत पद्धति में सामान्य स्वरग्राम के साथ-साथ कोई अन्य स्वर जिसका प्रयोग अल्प समय के लिए, ग्राम परिवर्तन किए बिना, सौंदर्य वृद्धि के उद्देश्य से किया जाता है।
Accompaniment
संगत, संगति
मुख्य संगीत के साथ सहायक रूप से प्रस्तुत संगीत।
Adagio
अदाजिओ, विलंबित
लय की वह गति जिसमें प्रति मिनट 66 से 76 तक मात्राएं होती हैं।
Ad libitum (ad lib)
यथेच्छ
अपनी इच्छानुसार प्रयोग करने का निर्देश।
Aeolian harp
एओलिअन हार्प
विभिन्न मोटाइयों की तांत की तंत्रियों का एक प्राचीन मुक्ततन्त्री वाद्य जिसका नामकरण एओलस देवता के नाम पर हुआ।
Affettuoso
एफ़ेतुओसी, सुकुमार
सुकुमार भावयुक्त।
Affrettando
त्वरण (निर्देश)
द्रुत या उत्तेजनापूर्ण संगीत प्रदर्शन में लय के किंचित् त्वरण का निर्देश।
Agitato
उत्तेजन
पूरे जोश और दबाव से गाने-बजाने का निर्देश।
Agogic accent
(=dynamic accent)
कालाघात
स्वरसमूह के किसी अंश को प्रबल अथवा दीर्घ करके उस पर दिया गया बल जिसका चिह्न है —
Air
धुन
गाने अथवा बजाने के लिए स्वर संदर्भयुक्त सरल रचना।
Allargando
लयमंदन (निर्देश)
लय को क्रमशः मंद या विलंबित करने का निर्देश।
Allegro
मध्यद्रुत
मध्य और द्रुत लय के बीच की थोड़ी तेज लय जो प्रदीप्त व उल्लासपूर्ण गति की द्योतक है। इसमें प्रति मिनट 120 से 168 तक मात्राएं होती हैं।
Al rovescio
प्रतिलोमीकरण
आरोहात्मक स्वरसंदर्भ के क्रम को उलट कर अवरोहात्मक करना अथवा अवरोहात्मक को आरोहात्मक करना।
Al segno
देo segno
Alto
स्त्रीमंद्रक
स्त्रियों की नीची आवाज या वयस्क पुरुषों की ऊँची आवाज जिसकी परास हारमोनियम के पाँचवे सफेद से सोलहवें सफेद तक है।
Andante