Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Cabotage
तट-व्यापार
देश के समुद्र तट पर स्थित बंदरगाहों के बीच चलने वाला व्यापार जिसमें खुले समुद्र का उपयोग नहीं करना पड़ता अपितु मालवाही नौकाएँ एवं पोत तट के साथ-साथ ही नौवहन करते हैं।
अर्थ विस्तार से अब यह अभिव्यक्ति देश के आंतरिक हवाई अड्डों के बीच चलने वाले व्यापार अथवा परिवहन के लिए भी प्रयुक्त होती है।
Call
माँग, कॉल
अ – कंपनी के शेयर या डिबेंचर ख़रीदने वाले व्यक्ति से अपने अभिदान की आंशिक या पूरी अदायगी करने को कहा जाना।
आ – किसी ऋणपत्र या बंधपत्र की राशि को चुकाने का निर्णय ‘कॉल’ कहलाता है।
Called-up capital
माँगी पूँजी
निर्गमित पूँजी का वह अंश जो कंपनी द्वारा शेयरधारियों से समय-समय पर अदा करने को कहा जाता है। प्रत्येक शेयरधारी से अपने शेयर की अंकित राशि की मर्यादा में ही रक़म माँगी जा सकती है।
Call money
शीध्रावधि द्रव्य, माँग द्रव्य
उधार ली गई ऐसी धनराशि जिसे ऋणदाता चाहे जब वापस माँग सकता है ;
इस शर्त के अधीन उधार के लिए उपलब्ध राशि।
Call option
वैकल्पिक विक्रय-अधिकार
यदि सटोरिए को किसी कंपनी के शेयरों के भाव में सुर्ख़ी आने की उम्मीद होती है तो वह शेयरधारी से निर्धारित अवधि में एक निश्चित भाव पर (जो वर्तमान भाव से प्रायः ऊँचा ही होगा) उन शेयरों को बेच देने का अधिकार ख़रीद लेता है। यह अधिकार वैकल्पिक होता है अर्थात् यदि भाव आशानुकूल चढ़ जाते हैं तो सटोरिया शेयरों को बेचकर लाभ कमा लेता है और यदि नहीं चढ़ते तो विक्रय-अधिकार प्राप्त करने की एवज में उसने जो रक़म शेयरधारी को दी थी, वह खो बैठता है। यह ‘वैकल्पिक विक्रय-अधिकार’ कहलाता है।
Calls in advance
अग्रिम माँग अदायगी
कंपनी द्वारा किसी शेयर पर देय राशि की औपचारिक माँग किए जाने से पूर्व ही शेयरधारी द्वारा उसका भुगतान।
तुल. दे. calls in arrears
Calls in arrears
बक़ाया माँग
कंपनी द्वारा शेयर पर देय राशि की औपचारिक माँग किए जाने के बावजूद शेयरधारी द्वारा अंतिम तारीख़ तक अदा न की गई रक़म।
तुल. दे. calls in advance
Capital
पूँजी, मूलधन
अ – सामान्य अर्थ में : ऐसी निविष्ट धनराशि, संपत्ति या उपकरण जिससे वस्तुओं या सेवाओं का उत्पादन अथवा सृजन होता है। अर्थशास्र एवं वाणिज्य में इसका प्रयोग अनेक अर्थों में किया जाता है, यथा :-
(i) उत्पादन के चार कारकों में से एक; पूँजीगत माल जैसे, उपकरण; संयंत्र, औज़ार आदि।
(ii) निवेश के लिए उपलब्ध या वस्तुतः निविष्ट धनराशि।
(iii) किसी निवेश से प्राप्त होने वाली प्रत्याशित आय का बट्टागत मूल्य।
(iv) समस्त परिसंपत्तियों का वास्तविक या मौद्रिक मूल्य।
आ – कंपनी वित्त के संदर्भ में : किसी व्यवसाय में उसके स्वामियों या शेयरधारियों द्वारा लगाई गई धनराशि या वे परिसंपत्तियाँ जो व्यवसाय के परिचालन में प्रयुक्त की जाती हैं।
इ – लेखाविधि के संदर्भ में : पूँजी स्टॉक।
capital के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. authorised capital, called-up capital, circulating capital, fixed capital, floating capital, issued capital, paid up capital, subscribed capital, working capital
Capital account
पूँजी लेखा, पूँजीगत लेखा
अ – प्रतिष्ठान में निविष्ट कुल पूँजी का लेखा।
आ – अचल परिसंपत्तियों के समूचे वर्ग का बोध कराने वाली अभिव्यक्ति।
Capital accumulation
पूँजी संचयन
किसी देश की वास्तविक पूँजी अर्थात पूँजीगत वस्तुओं में वृद्धि। चूँकि प्रत्येक देश में प्रकृतिदत्त संसाधन सीमित ही होते हैं अतः पूँजीगत वस्तुओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए उपयोग में कमी करके बचत को प्रोत्साहन दिया जाता है जिससे प्रायः निवेश में वृद्धि होती है। यह एक सतत तथा संचयी प्रक्रिया है।
Capital asset
पूँजी-परिसंपत्ति
ऐसी परिसंपत्ति जो किसी व्यवसायी के पास उपभोग या पुनः बिक्री के बजाय दीर्घकालीन निवेश या आय-उत्पादन में प्रयोग करने के लिए मौजूद हो जैसे, कोई उपकरण, संयंत्र, एकस्व आदि।
Capital budget
पूँजी बजट
अ – सरकार के बजट का वह भाग जिसमें उसके पूँजीगत व्यवहारों का विवरण होता है।
आ – किसी प्रतिष्ठान द्वारा एक निर्धारित अवधि के दौरान किए जाने वाले योजनाबद्ध व्ययों तथा वित्तीय साधनों के अनुमानों का पत्रक।
Capital equipment
पूँजीगत उपस्कर
संयंत्र आदि जिनकी सहायता से उत्पादन होता है।
Capital expenditure
पूँजीगत खर्च, पूँजीगत व्यय
किसी परिसंपत्ति के अर्जन, संवर्धन अथवा विस्तार के लिए किया गया निवेश।
तुल. दे. revenue expenditure
Capital flight
पूँजी-पलायन
किसी उद्योग, विशिष्ट मुद्रा-क्षेत्र अथवा देश से पूँजी का भारी मात्रा में सहसा निष्क्रमण। निवेशकर्ता ऐसा क़दम प्रायः तब उठाते हैं जब उन्हें यह आशंका हो जाती है कि वर्तमान स्थान पर पूँजी लगाए रखना आर्थिक, राजनीतिक अथवा अन्य कारणों से निरापद नहीं है।
Capital gains
पूँजीगत लाभ, पूँजी अभिलाभ
भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार किसी पूँजीगत परिसंपत्ति के अंतरण से कर-निर्धारिती को होने वाला लाभ ‘पूँजीगत लाभ’ है।
Capital goods
पूँजी-पदार्थ, पूँजीगत माल
वे संचित पदार्थ जो अन्य वस्तुओं के उत्पादन में प्रयुक्त होते हैं; प्रतिष्ठान की स्थायी परिसंपत्तियाँ।
समान. producers’ goods
Capital inflow
पूँजी-आगमन, पूँजी अंतर्वाह
किसी देश अथवा उद्योग विशेष में निवेश के लिए नई पूँजी का आना।
तुल. दे. capital outflow
Capital -intensive industry
पूँजी-प्रधान उद्योग
वह उद्योग जिसमें श्रम की तुलना में पूँजी का प्रयोग भारी मात्रा में होता हो।
तुल. दे. labour-intensive industry
Capital issue