Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Backing
प्रत्याभूति, पाठिंबा (मराठी)
अ – (मुद्रा) किसी देश की कागजी मुद्रा के पीछे स्वर्ण अथवा प्रतिभूतियों का समर्थन।
आ – (वित्त) किसी प्रपत्र अथवा चैक का एक ऐसे पक्ष द्वारा पृष्ठांकन जो स्वयं आदाता अथवा पृष्ठांकिती नहीं है। यह पृष्ठांकन चैककर्ता, आदाता अथवा प्रपत्र से संबंधित किसी अन्य पक्ष के जमानती बनने के उद्देश्य से किया जाता है।
Backwardation
मंदी बदला
यदि विक्रेता सटोरिया निपटान-दिवस पर क्रेता सटोरिये को बेचे गए माल की सुपुर्दगी देने में असमर्थ होता है तो क्रेता दंडस्वरूप एक रक़म लेकर विक्रेता को अगले निपटान-दिवस तक सुपुर्दगी स्थगित रखने की अनुमति दे देता है। यह रक़म ‘मंदी बदला’ कहलाती है।
तुल. दे. contango
Backwash effect
अतिनिर्यात प्रभाव
निर्यात (अधिकतर कच्चे माल का) पर अत्यधिक ज़ोर देने के कारण बहुत से अल्पविकसित देशों में उत्पन्न प्रतिकूल स्थिति। यह निर्यात देशीय विनिर्माण तथा पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगीकरण को काफ़ी हानि पहुँचाता है। जब औद्योगीकरण की दिशा में वह देश पिछड़ जाता है तो उसका विकास अवरूद्ध हो जाता है और उन्नत देशों की तुलना में उसकी उत्पादन-क्षमता कमज़ोर हो जाती है।
Bad debt
अशोध्य ऋण, डूबी रकम
ऐसा ऋण जिसका भुगतान मिलने की कोई संभावना नहीं रही है अर्थात् ऐसी लेनदारी जिसे तक़ाजों के बावजूद वसूल नहीं किया जा सका है।
Bad debts reserve
अशोध्य ऋण आरक्षित निधि
व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा प्रत्येक लेखा-अवधि में लाभ का एक हिस्सा (प्रायः लेनदारियों का एक नियत प्रतिशत) उन रक़मों को बट्टे खाते डालने के लिए अलग से निर्दिष्ट कर दिया जाता है जिनका भुगतान मिलने की संभावना नहीं होती। इस प्रकार निर्दिष्ट राशियों से “अशोध्य ऋण आरक्षित निधि “का निर्माण होता है।
Bailment
उपनिधान,निक्षेप
ऐसा संविदागत संबंध जिसके द्वारा एक पक्ष (उपनिधाता) अपनी संपत्ति अथवा माल का क़ब्जा किसी दूसरे पक्ष (उपनिहिती) को सशुल्क अथवा निःशुल्क सौंप देता है किंतु उसका स्वामित्व अपने पास ही रखता है।
Balance
1. संतुलन 2. बाकी, शेष, अतिशेष
1. संतुलन – दो राशियों अथवा लेखाओं को समकारी राशि अथवा प्रविष्टि द्वारा बराबर करना।
2. बाकी, शेष, अतिशेष – किसी लेखे की जमा और नामे प्रविष्टियों के योगों का अंतर अथवा उन दोनों का मिलान करने पर बचने वाली राशि;
प्राप्य रक़मों के लेखे में वह निवल राशि जो अभी मिलनी है।
Balanced budget
संतुलित बजट
किसी अवधि विशेष (सामान्यतः एक वर्ष) के लिए बनाया गया ऐसा बजट जिसमें प्रत्याशित आय और व्यय समतुल्य हों अथवा जिसमें उन्हें समतुल्य बनाने का प्रयास परिलक्षित होता हो।
Balanced growth
संतुलित संवृद्धि
देश की अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रकों का ऐसा समन्वित विकास कि किसी क्षेत्रक में अवरोध अथवा गतिरोध की स्थिति पैदा न होने पाए। अधिकतर विकासशील देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं की “संतुलित संवृद्धि” के लिए निवेश तथा उत्पादन का एक ऐसा कार्यक्रम तैयार करते हैं, जिससे परस्पर संबद्ध क्षेत्रकों का साथ-साथ विकास हो। उदाहरण के लिए, वस्त्रोद्योग के विकास का कार्यक्रम तैयार करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाता है कि कपास का उत्पादन बढ़े, रंजक द्रव्यों का उद्योग विकसित हो, परिवहन सुविधाओं में वृद्धि हो और कपड़े की खपत बढ़े।
Balance of payments
भुगतान-संतुलन, अदायगी-संतुलन
किसी देश द्वारा, एक अवधि विशेष में, विदेशों से प्राप्त राशियों और उनको किए गए भुगतानों के मूल्य का अंतर। इसके परिकलन में दृश्य, अदृश्य ओर अन्य सभी प्रकार की मदें शामिल की जाती है।
तुल. दे. balance of trade
Balance of trade
व्यापार-शेष
किसी देश द्वारा, एक अवधि विशेष में, आयातित और निर्यातित वस्तुओं के मूल्य का अंतर। जब निर्यात-राशि आयात-राशि से अधिक हो तो ‘व्यापार-शेष’ अनुकूल और आयात-राशि निर्यात-राशि से अधिक हो तो ‘व्यापार-शेष’ प्रतिकूल कहलाता है। ‘व्यापार-शेष’ केवल दृश्य मदों को शामिल करके परिकलित किया जाता है।
तुल. दे. balance of payments
Balance sheet
तुलन-पत्र, वित्तीय स्थिति-विवरण, पक्का चिट्ठा, बैलेन्स शीट
एक निर्दिष्ट तिथि को (सामान्यतः लेखा-अवधि के अंत में) किसी फ़र्म अथवा प्रतिष्ठान की वित्तीय स्थिति दर्शाने वाला विवरण जिसमें उसकी परिसंपत्तियों तथा देयताओं एवं उसकी निवल मालियत का ब्यौरा होता है।
Bank advances
बैंक उधार
बैंक द्वारा ग्राहकों को दी गई विभिन्न प्रकार की उधार राशियाँ।
Bank discount
बैंक बट्टा
किसी विनिमय-पत्र अथवा हुंडी की परिपक्वता-तिथि से पहले ही उसकी अंकित राशि प्रपत्र के धारक को अदा करने के एवज़ में बैंक द्वारा वसूल किया गया प्रभार। यह विनिमय-पत्र की अंकित राशि अदा करते समय उसी में से काट लिया जाता है। बट्टा-दर प्रायः प्रतिशत के रूप में व्यक्त की जाती है और बैंक दर से संबद्ध रहती है। वैसे, किसी प्रपत्र विशेष पर काटा गया बट्टा उसके अदाकर्ता की साख पर भी निर्भर करता है।
Bank draft
बैंक ड्राफ़्ट
बैंक की एक शाखा द्वारा दूसरी शाखा के नाम काटा गया आदेश-पत्र जिसके अनुसार वह शाखा आदेश-पत्र में बताए गए व्यक्ति अथवा उसके द्वारा निर्दिष्ट किसी अन्य व्यक्ति को आदेश-पत्र में उल्लिखित रक़म अदा करती है।
Banker
महाजन, साहूकार, बैंकर
जमा-राशियाँ स्वीकार करने, कर्ज देने अथवा विदेशी विनिमय का व्यापार आदि करने वाले व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान।
Bank guarantee
बैंक गारन्टी
बैंक द्वारा अपने ग्राहक की ओर से किसी विशिष्ट देयता का निर्धारित समय पर भुगतान किए जाने के बारे में प्रतिभू के रूप में दिया गया लिखित वचन।
Banking
अधिकोषण, महाजनी, बैंक व्यवसाय, बैकिंग
मुद्रा और ऋण के लेनदेन से संबंधित व्यवसाय। इसमें ग्राहकों से जमा-राशियाँ स्वीकार करना, चैक आदि के द्वारा निर्दिष्ट पक्षों को उनका भुगतान करना, विविध प्रकार के ऋण देना, बिल और हुंडियों को भुनाना, मुद्रा-विनिमय आदि अनेक कार्य सम्मिलित हैं।
Bank money
बैंक द्रव्य
बैंक के ग्राहकों के खातों में मौजूद वे जमा-राशियाँ जिन्हें द्रव्य की ही भाँति प्रयोग में लाया जा सकता है अर्थात् जिन्हे ग्राहक अपनी इच्छानुसार चैक काट कर निकाल सकते हैं। यह उल्लेखनीय है कि बैंक अपनी कुल जमा-राशियों के बराबर द्रव्य अपने पास नहीं रखते बल्कि उनका एक अंश ही रखते हैं क्योंकि इस बात की संभावना नहीं होती कि सारे जमाकर्ता एक साथ अपना कुल पैसा निकाल लेंगे।
Bank note